IPL 2022, LSG vs RCB: 31वें मैच का प्रीव्यू, सीधा प्रसारण, पिच और मौसम की जानकारी

केएल राहुल बेहतरीन फॉर्म दर्शाने में सफल रहे हैं
केएल राहुल बेहतरीन फॉर्म दर्शाने में सफल रहे हैं

आईपीएल (IPL) में मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और आरसीबी (RCB) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। लीग का यह कुल 31वां मैच होगा। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होने वाले इस मैच के दिलचस्प होने की संभावना जताई जा सकती है। दोनों टीमें अपने पिछले गेम में जीत हासिल करने में सफल रही है और आईपीएल 2022 में अब तक अपने अभियान का लुत्फ़ भी उठाने में सफल रही हैं। लखनऊ ने अपने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। लखनऊ फिलहाल छह मैचों में आठ अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है।

आरसीबी ने भी पिछले कुछ मैचों में बेहतर किया है। तालिका में उनके 8 अंक हैं और वे तीसरे स्थान पर काबिज हैं। आरसीबी के बेहतरीन प्रदर्शन का ज्यादातर क्रेडिट दिनेश कार्तिक की तूफानी पारियों को जाना चाहिए। कार्तिक लगभग हर मैच में तूफानी अंदाज में खेलते हुए दिखे हैं। गेंदबाजी में उनके पास हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड जैसे बड़े नाम हैं। हालांकि विराट कोहली के बल्ले से रन आने अभी बाकी हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि एक कड़ा मैच दोनों टीमों के बीच हो सकता है।

संभावित एकादश

Lucknow Super Giants

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मनीष पांडे, दीपक हूडा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बदोनी, जेसन होल्डर, क्रुणाल पांड्या, दुष्मंथा चमीरा, आवेश खान, रवि बिश्नोई।

RCB

फाफ डू प्लेसी (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, वनिन्दु हसारंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज।

पिच और मौसम की जानकारी

टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला डीवाई पाटिल स्टेडियम में सही कहा जा सकता है। पहले खेलते हुए 180 से ज्यादा के स्कोर पर नजरें रखनी होगी। ओस का प्रभाव होने के कारण लक्ष्य का पीछा करना आसान रहेगा।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय के अनुसार मुकाबला शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।

youtube-cover

Quick Links

App download animated image Get the free App now