आरसीबी (RCB) का इस बार आईपीएल (IPL) में बेहतरीन प्रदर्शन जारी है। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को आरसीबी ने 18 रनों के बड़े अंतर से पराजित कर दिया। पहले खेलते हुए आरसीबी ने 181 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए लखनऊ 8 विकेट पर 163 रनों का स्कोर हासिल कर पाई।
अम्पायरों के कुछ फैसले ठीक नहीं दिखे इनमें एक काफी दूर गई हुई वाइड गेंद को सही करार देना फैन्स को नाराज करने वाला निर्णय था। अम्पायरिंग को लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं आई। इसके अलावा हेजलवुड की गेंदबाजी को लेकर भी कई बड़ी बातें कही गई।
(इस आईपीएल में अम्पायरिंग काफी खराब रही है..अगर खिलाड़ियों को सजा मिलती है तो अम्पायरों को नहीं..हेजलवुड की स्टोइनिस को डाली गई गेंद बड़ी वाइड थी)
(आईपीएल के अम्पायरों से गली के अम्पायर बेहतर हैं, बहुत खराब अम्पायरिंग)
(फाफ की बेहतरीन बैटिंग और हेजलवुड की शानदार गेंदबाजी)
(फाफ और हेजलवुड के लिए काफीख़ुशी है)
(फाफ और हेजलवुड हमें देने के लिए धन्यवाद चेन्नई सुपरकिंग्स)
(हेजलवुड के रूप में आरसीबी ने बेस्ट खिलाड़ी चुना है)
(आरसीबी से नफरत करने वाले लोग कहाँ है? कार्तिक और हेजलवुड के साथ क्या टीम आरसीबी ने चुनी है)