"विराट कोहली को टीम से बाहर करना चाहिए," जीरो पर आउट होने के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाएँ

विराट कोहली पहली गेंद पर ही आउट हो गए
विराट कोहली पहली गेंद पर ही आउट हो गए

आरसीबी (RCB) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। फाफ डू प्लेसी (Faf Du Plessis) ने बेहतरीन पारी खेलते हुए 96 रनों की पारी खेली। आरसीबी की टीम के अन्य बल्लेबाज फ्लॉप साबित हो गए।

विराट कोहली एक बार फिर अपने बल्ले से प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। वह गोल्डन डक पर आउट होकर चले गए। फैन्स को उनका यह प्रदर्शन पसंद नहीं आया। विराट कोहली को टीम से बाहर करने की मांग फैन्स ने की। ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएँ देखने को मिली।

#RCBTweets @imVkohliTime to drop Virat Kohli, he has been disappointing this IPL.

(कोहली को टीम से बाहर करने का समय आ गया है..इस सीजन वह निराश करते रहे हैं)

Just don't have any words to describe this Kohli run of (bad) form.Just like I didn't have any words for what he was doing between 2016-2018. Same batter. With two huge extremes. Really doesn't make any sense.

(कोहली की खराब फॉर्म को परिभाषित करने के लिए शब्द नहीं है..उसी तरह जैसे 2016 से 18 के दौरान जो वह कर रहे थे उसके लिए शब्द नहीं थे)

Expression from Virat Kohli says it all - nothing going right for him. https://t.co/5DHhI6gYXY

(विराट कोहली के हाव भाव बता रहे हैं कि इस सीजन कुछ भी सही नहीं जा रहा)

Imagine waiting whole day to see Virat Kohli bat and then,he is gone for a duck and gives a disappointing smiles like this :) https://t.co/czyfP6NXFz

(कल्पना करें कि पूरे दिन कोहली को देखने के लिए इंतजार किया और वह डक बनाकर इस तरह की निराशा वाली मुस्कान के साथ चले गए)

I really think after retirement Virat Kohli can become a very good actor. Kya mast expression deta hai haar baar #virat

(मैं वास्तव में सोचता हूँ कि विराट कोहली संन्यास के बाद बढ़िया एक्टर बन सकते हैं)

Aise din aa gaye hai ki Virat Kohli ko dream 11 mai lene se pehle bhi sochna pad raha hai! 🥲
Virat Kohli expensive rich cricketer playing according to U*[email protected] tune .. give sole chance to youngster @RCBTweets don’t waste money. #Rcb #RCBvsLSG @RCBTweets @BCCI make him women coach .
Trade kohli into MI and make him play under rohit @mipaltan #RCBvsLSG

(कोहली को मुंबई में ट्रेड कर रोहित के अंडर खिलाना चाहिए)

Virat Kohli scores in IPL 2022 so far41* (29) vs PBKS12 (7) vs KKR5 (6) vs RR48 (36) vs MI1 (3) vs CSK12 (14) vs DC0 (1) vs LSG119 runs in 7 innings @ 19.83#RCBvsLSG

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment