IPL 2022 - LSG vs RR हेड टू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड

Nitesh
संजू सैमसन vs केएल राहुल (Photo Credit - IPLT20)
संजू सैमसन vs केएल राहुल (Photo Credit - IPLT20)

IPL 2022 का 63वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है क्योंकि दोनों ही टीमें प्लेऑफ में अपनी दावेदारी मजबूत करने की कोशिशों में लगी हुई हैं।

आईपीएल के 15वें सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने अभी तक 12 मैचों में 8 जीत दर्ज की है और दूसरे स्थान पर हैं। वहीं राजस्थान रॉयल्स ने 12 में से 7 मैच जीते हैं और अंक तालिका में तीसरे स्थान पर हैं। लखनऊ की टीम चाहेगी कि इस मैच को जीतकर वो प्लेऑफ में अपनी जगह पुख्ता करें और अधिकारिक तौर पर अंतिम-4 में जगह बनाएं। वहीं राजस्थान रॉयल्स को अपनी उम्मीदें जिंदा रखने के लिए इस मुकाबले में जीत हासिल करना हर-हाल में जरूरी होगा।

लखनऊ की टीम कप्तान केएल राहुल से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम जोस बटलर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की उम्मीद करेगी। गेंदबाजी में राजस्थान के पास युजवेंद्र चहल और लखनऊ के पास आवेश खान और जेसन होल्डर जैसे दिग्गज हैं।

LSG vs RR हेड टू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड

1.दोनों टीमों के बीच 10 अप्रैल को हुए पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने 3 रनों से रोमांचक जीत हासिल की थी।

2.शिमरोन हेटमायर ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 36 गेंद पर 59 रनों की जबरदस्त ताबड़तोड़ पारी खेली थी।

3.लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से क्विंटन डी कॉक ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सबसे ज्यादा 39 रन बनाए थे।

4.राजस्थान रॉयल्स की तरफ से लखनऊ के खिलाफ पिछले मैच में युजवेंद्र चहल ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए थे।

5.लखनऊ की तरफ से राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जेसन होल्डर और कृष्णप्पा गौतम ने 2-2 विकेट लिए थे।

Quick Links