राजस्थान रॉयल्स की टीम में दो बड़े बदलाव, लखनऊ के प्रमुख गेंदबाज की वापसी

LSG vs RR, IPL 2022 (Photo - IPL)
LSG vs RR, IPL 2022 (Photo - IPL)

IPL 2022 के 63वें मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स का सामना राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ (LKN vs RR) मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में है। संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और टीम में दो बदलाव हुए। रसी वैन डर डुसेन और कुलदीप सेन की जगह जेम्स नीशम और ओबेड मैकॉय को प्लेइंग XI में शामिल किया गया। LSG की टीम में करण शर्मा की जगह रवि बिश्नोई की वापसी हुई।

आईपीएल 2022 में दोनों टीमों के बीच 10 अप्रैल को मुकाबला खेला गया, जिसमें RR ने LSG को 3 रन से हराया था। 15वें सीजन में Lucknow Super Giants ने अभी तक 12 मैचों में 8 जीत दर्ज की है और दूसरे स्थान पर हैं, वहीं Rajasthan Royals ने 12 में से 7 मैच जीते हैं और अंक तालिका में तीसरे स्थान पर हैं।

LSG vs RR के बीच मैच के लिए प्लेइंग XI

Lucknow Super Giants

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हूडा, क्रुणाल पांड्या, आयुष बदोनी, जेसन होल्डर, आवेश खान, रवि बिश्नोई, दुश्मांथा चमीरा, मोहसिन खान

Rajasthan Royals

संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडीक्कल, जेम्स नीशम, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेड मैकॉय

IPL 2022 Schedule

Quick Links

Edited by Prashant
App download animated image Get the free App now