KKR की बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप, लखनऊ की धमाकेदार जीत

LSG vs KKR, IPL 2022 (Photo - IPL)
LSG vs KKR, IPL 2022 (Photo - IPL)

IPL 2022 के 53वें मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स (LSG vs KKR) को 75 रनों से बुरी तरह हराया और अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गए। टॉस हारकर पहले खेलते हुए LSG ने 20 ओवर में 176/7 का स्कोर बनाया, जिसमें क्विंटन डी कॉक ने बढ़िया अर्धशतकीय पारी खेली। जवाब में KKR 15वें ओवर में ही सिर्फ 101 रन बनाकर ढेर हो गई।

श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और उमेश यादव के चोटिल होने से टीम को झटका लगा एवं उनकी जगह हर्षित राणा को मौका मिला। लखनऊ की टीम में कृष्णप्पा गौतम की जगह आवेश खान की वापसी हुई। लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान केएल राहुल बिना गेंद खेले रन आउट हो गए।

हालाँकि यहाँ से क्विंटन डी कॉक ने 29 गेंदों में 50 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और दीपक हूडा के साथ दूसरे विकेट के लिए 71 रनों की तेज़ साझेदारी निभाई। पावरप्ले के 6 ओवर के बाद स्कोर 66/1 था। आठवें ओवर में 73 के स्कोर पर डी कॉक आउट हुए। दीपक हूडा (27 गेंद 41) ने क्रुणाल पांड्या (27 गेंद 25) के साथ टीम को 11 ओवर में 100 के स्कोर तक पहुंचाया, लेकिन आंद्रे रसेल ने 13वें ओवर में 107 के स्कोर पर दीपक और 15वें ओवर में 122 के स्कोर पर क्रुणाल को आउट किया।

मार्कस स्टोइनिस (14 गेंद 28) ने आयुष बदोनी (18 गेंद 15*) के साथ टीम को 19वें ओवर में 150 के पार पहुंचाया, लेकिन उसी ओवर में 160 के स्कोर पर स्टोइनिस लगातार तीन छक्के लगाने के बाद आउट हो गए। जेसन होल्डर ने आते ही दो गेंदों में लगातार दो छक्के लगाए और शिवम मावी के 19वें ओवर में 5 छक्के लगाए गए। आखिरी ओवर में 175 के स्कोर पर जेसन होल्डर 13 रन बनाकर आउट हुए, वहीं आखिरी गेंद पर 176 के स्कोर पर चमीरा खाता खोले बिना रन आउट हुए। केकेआर की तरफ से आंद्रे रसेल ने दो और टिम साउदी, शिवम मावी एवं सुनील नारेन ने एक-एक विकेट लिया।

LSG vs KKR, IPL 2022 (Photo - IPL)
LSG vs KKR, IPL 2022 (Photo - IPL)

लक्ष्य के जवाब में केकेआर की शुरुआत काफी खराब रही और पूरी टीम सिर्फ 14.3 ओवर में ही ऑल आउट हो गई। पावरप्ले के 6 ओवर के बाद स्कोर 25/3 था और बाबा अपराजित (0), श्रेयस अय्यर (6) एवं आरोन फिंच (14) आउट हुए। सातवें ओवर में 25 के स्कोर पर नितीश राणा भी सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए।

आंद्रे रसेल ने 19 गेंदों में 45 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, लेकिन उनके आउट होते ही टीम के जीत की उम्मीदें पूरी तरह खत्म हो गई। रिंकू सिंह भी सिर्फ 6 रन बना सके, वहीं अनुकूल रॉय खाता खोले बिना आउट हो गए। सुनील नारेन ने 12 गेंदों में 22 रनों की तेज़ पारी खेली, लेकिन 15वें ओवर में 99 के स्कोर पर वह और टिम साउदी (0) आउट हुए और उसके बाद 101 के स्कोर पर हर्षित राणा 2 रन बनाकर रन आउट हो गए। शिवम मावी 1 रन बनाकर नाबाद रहे।

आवेश खान और जेसन होल्डर ने तीन-तीन विकेट लिए, वहीं मोहसिन खान, दुश्मांथा चमीरा एवं रवि बिश्नोई ने एक-एक विकेट लिया।

IPL 2022 Schedule

Quick Links

Edited by Prashant