IPL 2022 के 63वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG vs RR) को 24 रनों से हराया और 16 अंकों के साथ प्लेऑफ के काफी करीब पहुंच गए। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में पहले खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 178/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में लखनऊ सुपरजायंट्स 20 ओवर में 154/8 का स्कोर ही बना सकी। ट्रेंट बोल्ट (9 गेंद 17* और 2/18) ने चौंकाने वाला ऑलराउंड प्रदर्शन किया।
संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और रसी वैन डर डुसेन और कुलदीप सेन की जगह जेम्स नीशम और ओबेड मैकॉय को प्लेइंग XI में शामिल किया गया। LSG की टीम में करण शर्मा की जगह रवि बिश्नोई की वापसी हुई। राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नहीं हुई और जोस बटलर सिर्फ 2 रन बनाकर तीसरे ही ओवर में 11 के स्कोर पर आउट हो गए।
यहाँ से यशस्वी जायसवाल (29 गेंद 41) ने संजू सैमसन (24 गेंद 32) के साथ दूसरे विकेट के लिए 64 रनों की तेज़ साझेदारी निभाई, लेकिन नौवें ओवर में 75 के स्कोर पर सैमसन आउट हो गए। 11वें ओवर में रॉयल्स ने 100 का आंकड़ा पार किया, लेकिन 12वें ओवर में 101 के स्कोर पर जायसवाल आउट हो गए। देवदत्त पडीक्कल ने 18 गेंदों में 39 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, लेकिन 14वें ओवर में 122 के स्कोर पर वह भी आउट हो गए।
18वें ओवर में रॉयल्स ने 150 का आंकड़ा पार किया, लेकिन उससे पहले 149 के स्कोर पर रियान पराग 16 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हो गए। उसी ओवर में 152 के स्कोर पर जेम्स नीशम (14) भी रन आउट हो गए। ट्रेंट बोल्ट ने 9 गेंदों में 17 और रविचंद्रन अश्विन ने 7 गेंदों में 10 रनों की पारी खेलकर टीम को 175 के पार पहुंचा दिया। लखनऊ की तरफ से रवि बिश्नोई ने दो और आवेश खान, जेसन होल्डर एवं आयुष बदोनी ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य के जवाब में लखनऊ की शुरुआत काफी खराब रही और पावरप्ले के अंदर उनके तीन विकेट सिर्फ 29 रनों पर गिर गए थे। तीसरे ओवर में 15 के स्कोर पर क्विंटन डी कॉक (7) और आयुष बदोनी (0) लगातार दो गेंदों पर आउट हुए, वहीं छठे ओवर में केएल राहुल 19 गेंदों में 10 रनों की बेहद धीमी पारी खेलकर आउट हुए।
इसके बाद दीपक हूडा ने क्रुणाल पांड्या (23 गेंद 25) के साथ चौथे विकेट के लिए 65 रन जोड़े, लेकिन 14वें ओवर में 94 के स्कोर पर क्रुणाल के आउट होने से टीम को चौथा झटका लगा। 15वें ओवर में लखनऊ ने 100 का आंकड़ा पार किया और दीपक हूडा ने 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन 16वें ओवर में 116 के स्कोर पर वह 39 गेंदों में 59 रन बनाकर आउट हो गए।
17वें ओवर में 120 के स्कोर पर जेसन होल्डर भी सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए और उसी ओवर में 120 के ही स्कोर पर दुश्मांथा चमीरा भी खाता खोले बिना आउट हो गए। मार्कस स्टोइनिस ने 17 गेंदों में 27 रन बनाये, लेकिन आखिरी ओवर में 151 के स्कोर पर वह भी आउट हुए। मोहसिन खान 9 और आवेश खान 1 रन बनाकर नाबाद रहे। रॉयल्स की तरफ से बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा और ओबेड मैकॉय ने दो-दो एवं चहल और अश्विन ने एक-एक विकेट लिया।