IPL 2022 के 31वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG vs RCB) को 18 रनों से हराया और अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गए। टॉस हारकर पहले खेलते हुए RCB ने 20 ओवर में 181/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में लखनऊ की टीम 163/8 का स्कोर ही बना सकी। फाफ डू प्लेसी ने 96 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन शतक से चूक गए।
केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और दोनों ही टीमों ने अपने प्लेइंग XI में कोई बदलाव नहीं किया। आरसीबी की शुरुआत काफी खराब हुई और दुश्मांथा चमीरा के पहले ही ओवर में 7 के स्कोर पर अनुज रावत (4) और विराट कोहली (0) आउट हो गए। ग्लेन मैक्सवेल ने 11 गेंदों में 23 रनों की तेज पारी खेली, लेकिन छठे ओवर में 44 के स्कोर पर उनके आउट होने से टीम को बड़ा झटका लगा। आठवें ओवर में 62 के स्कोर पर सुयश प्रभुदेसाई (10) भी पवेलियन लौट गए।
यहाँ से कप्तान फाफ डू प्लेसी ने शाहबाज़ अहमद (22 गेंद 26) के साथ मिलकर टीम को संभाला और पांचवें विकेट के लिए 70 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। 12 ओवर में आरसीसबी ने 100 का आंकड़ा छूआ था। फाफ डू प्लेसी ने 40 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन 16वें ओवर में 132 के स्कोर पर शाहबाज़ रन आउट हो गए। 17 ओवर में आरसीबी का स्कोर 150 तक पहुंचा।
फाफ डू प्लेसी ने 64 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्के 96 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को 180 के पार पहुंचाया, लेकिन आखिरी ओवर में 181 के स्कोर पर वह आउट हुए। दिनेश कार्तिक 8 गेंदों में 13 रन बनाकर नाबाद रहे। लखनऊ की तरफ से दुश्मांथा चमीरा एवं जेसन होल्डर ने दो-दो और क्रुणाल पांड्या ने एक विकेट लिया।
लक्ष्य के जवाब में लखनऊ की शुरुआत खराब रही और तीसरे ओवर में 17 के स्कोर पर क्विंटन डी कॉक (3) और पांचवें ओवर में 33 के स्कोर पर मनीष पांडे (6) आउट हो गए। आठवें ओवर में 64 के स्कोर पर केएल राहुल भी 24 गेंदों में 30 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। क्रुणाल पांड्या (28 गेंद 42) ने दीपक हूडा (14 गेंद 13) के साथ टीम को 13वें ओवर में 100 के स्कोर तक पहुंचाया, लेकिन उसी ओवर में 100 के ही स्कोर पर हूडा आउट हो गए।
इसके बाद लखनऊ को नियमित अंतराल पर झटके लगे और इसी में वह लक्ष्य से काफी दूर रह गए। मार्कस स्टोइनिस (15 गेंद 24), आयुष बदोनी (13 गेंद 13) और जेसन होल्डर (9 गेंद 16) ने कोशिश की लेकिन आरसीबी को जीत से नहीं रोक सके। जोश हेज़लवुड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिए, वहीं हर्षल पटेल ने दो विकेट लिए।