तिलक वर्मा के आईपीएल में जबरदस्त परफॉर्मेंस को लेकर महेला जयवर्द्धने ने दिया बड़ा बयान

तिलक वर्मा ने शानदार परफॉर्मेंस किया है (Photo Credit - IPLT20)
तिलक वर्मा ने शानदार परफॉर्मेंस किया है (Photo Credit - IPLT20)

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के हेड कोच महेला जयवर्द्धने (Mahela Jayawardene) ने टीम के युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा (Tilak Varma) की काफी तारीफ की है। उन्होंने तिलक वर्मा को आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस का स्टैंडआउट प्लेयर करार दिया। जयवर्द्धने के मुताबिक तिलक वर्मा ने अलग-अलग परिस्थितियों के हिसाब से खुद को काफी अच्छी तरह से ढाला है और टीम की जो डिमांड थी उसके हिसाब से परफॉर्मेंस किया।

तिलक वर्मा की अगर बात करें तो उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए अभी तक काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया है। उन्होंने कई मैचों में ताबड़तोड़ पारियां खेली हैं। 13 मैचों में अभी तक तिलक वर्मा ने 37.60 की औसत और 131.46 की स्ट्राइक रेट से 376 रन बनाए हैं। टीम ने उन्हें ऑक्शन के दौरान एक करोड़ से ज्यादा की रकम में खरीदा था। तिलक वर्मा ने 17 साल की उम्र से पहले ही हर एक फॉर्मेट में डोमेस्टिक क्रिकेट खेल लिया था। इसके अलावा वो 2020 के आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे।

तिलक वर्मा ने अलग-अलग परिस्थितियों में बेहतरीन बल्लेबाजी की है - महेला जयवर्द्धने

शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महेला जयवर्द्धने ने तिलक वर्मा को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

अगर आप किसी एक प्लेयर की बात करें तो मेरे हिसाब से तिलक वर्मा स्टैंडआउट प्लेयर रहे हैं। उन्होंने लगभग 400 रन बनाए। उन्हें इस सीजन टीम के लिए एक अलग रोल निभाने के लिए कहा गया था। उन्होंने तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए हाल ही में मैच फिनिश किया था। वो अपने आपको अलग-अलग परिस्थितियों के हिसाब से चुनौती पेश कर रहे हैं। उन्होंने काफी बेहतर तरीके से रिस्पॉन्ड किया है और कई सारी बेहतरीन क्वालिटी दिखाई हैं। वो काफी जबरदस्त रहे हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता