मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के हेड कोच महेला जयवर्द्धने (Mahela Jayawardene) ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के खराब फॉर्म को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वो रोहित शर्मा के खराब फॉर्म से चिंतित नहीं हैं। जयवर्द्धने के मुताबिक रोहित शर्मा एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो कभी भी लंबी पारी खेल सकते हैं।
आईपीएल 2022 में रोहित शर्मा का प्रदर्शन अभी तक उतना अच्छा नहीं रहा है। टॉप ऑर्डर में उनकी बल्लेबाजी वैसी नहीं रही है जिसके लिए वो जाने जाते हैं। इस सीजन अभी तक पांच मैचों में वो 21.60 की औसत से सिर्फ 108 रन ही बना पाए हैं। यही वजह है कि मुंबई इंडियंस को भी उतनी सफलता नहीं मिली है और टीम को अपने पांचों मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है।
रोहित शर्मा शुरूआत काफी शानदार तरीके से कर रहे हैं - महेला जयवर्द्धने
हालांकि मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्द्धने ने कहा है कि वो रोहित शर्मा के खराब फॉर्म से चिंतित नहीं हैं। जयवर्द्धने ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के बाद कहा "अगर आप देखें तो जिस तरह से वो शुरूआत कर रहे हैं और गेंदों को हिट कर रहे हैं वो काफी शानदार है। वो गेंद को बेहतरीन तरीके से टाइम कर रहे हैं और उनका स्टार्ट काफी शानदार रहता है। हां इस बात से वो निराश जरूर हैं कि अपनी अच्छी शुरूआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पा रहे हैं।"
महेला जयवर्द्धने ने आगे कहा "हमने देखा है कि रोहित शर्मा काफी डीप बैटिंग करते हैं। वो 14-15 ओवर बल्लेबाजी करते हैं और बड़े स्कोर बनाते हैं। बस समय की बात है और वो कभी भी फॉर्म में आ सकते हैं। वो एक बेहतरीन क्वालिटी वाले प्लेयर हैं और मुझे उनके फॉर्म की चिंता नहीं है।"