अजिंक्य रहाणे बने केकेआर का हिस्सा, इयोन मोर्गन और आरोन फिंच रहे अनसोल्ड

Nitesh
अजिंक्य रहाणे अब केकेआर की जर्सी में दिखेंगे
अजिंक्य रहाणे अब केकेआर की जर्सी में दिखेंगे

आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) के दूसरे दिन पहले सेट में कई प्लेयर्स के लिए बोली लगी तो वहीं कई दिग्गज प्लेयर अनसोल्ड रहे। एडेन मार्करम को सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा तो अजिंक्य रहाणे केकेआर का हिस्सा बने। वहीं डेविड मलान,आरोन फिंच और इयोन मोर्गन जैसे दिग्गज अनसोल्ड रहे।

Ad

एडेन मार्करम के लिए पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच बिडिंग वॉर हुई और आखिर में सनराइजर्स हैदराबाद ने बाजी मारी और उन्हें 2 करोड़ 60 लाख की रकम में खरीदा। एडेन मार्करम एक जबरदस्त बल्लेबाज हैं और वो ओपन करने के अलावा मिडिल ऑर्डर में भी खेल सकते हैं। इसके अलावा वो गेंदबाजी करने में भी सक्षम हैं और यही वजह है कि सनराइजर्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। अब वो निकोलस पूरन और केन विलियमसन जैसे खिलाड़ियों के साथ सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।

अजिंक्य रहाणे बने केकेआर की टीम का हिस्सा

अजिंक्य रहाणे को केकेआर ने एक करोड़ की रकम में खरीदा। उनकी बेस प्राइज में ही टीम ने रहाणे को हासिल कर लिया जो काफी अच्छी बिड कही जा सकती है। रहाणे इससे पहले राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके हैं और अब वो केकेआर की टीम का हिस्सा हैं। उनका अनुभव टीम के काफी काम आ सकता है।

मंदीप सिंह की अगर बात करें तो उनका नाम ऑक्शन में आते ही लखनऊ सुपर जायंट्स ने सबसे पहले बोली लगाई लेकिन बीच में दिल्ली कैपिटल्स आ गई और 1 करोड़ 10 लाख में उन्होंने मंदीप को हासिल कर लिया।

अनसोल्ड प्लेयर्स की अगर बात करें तो डेविड मलान, मार्नस लैबुशेन, इयोन मोर्गन, सौरभ तिवारी, आरोन फिंच और चेतेश्वर पुजारा जैसे दिग्गज अनसोल्ड रहे। देखने वाली बात होगी कि इनके लिए दोबारा बोली लगती है या नहीं।

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications