पिछले आईपीएल सीजन (IPL) सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले हर्षल पटेल (Harshal Patel) की एक बार फिर से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम में वापसी हो गई है। आरसीबी ने उन्हें रिलीज कर दिया था लेकिन आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) के दौरान एक बार फिर से फ्रेंचाइजी ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया। वहीं जेसन होल्डर को लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा, जबकि शाकिब अल हसन को पहले सेट में कोई खरीददार नहीं मिला।
हर्षल पटेल के लिए आरसीबी ने बोली की शुरूआत की और सनराइजर्स हैदराबाद ने भी बोली लगाई। हर्षल पटेल को खरीदने के लिए आरसीबी और सनराइजर्स के बीच जोरदार जंग देखने को मिली और इसी वजह से उनकी रकम और ज्यादा होती चली गई। हालांकि आरसीबी जैसे मन बनाकर आई थी कि चाहे जितने पैसे लग जाएं उन्हें अपने प्लेयर को वापस लेना ही है और आखिर में उन्होंने 10 करोड़ 75 लाख में हर्षल को वापस हासिल कर लिया।
जेसन होल्डर बने लखनऊ सुपर जायंट्स टीम का हिस्सा
वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर जेसन होल्डर की अगर बात करें तो उन्हें खरीदने के लिए कई टीमों के बीच जंग देखने को मिली। सभी टीमों ने होल्डर को हासिल करने के लिए दिलचस्पी दिखाई लेकिन आखिर में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला हुआ और लखनऊ ने 8 करोड़ 75 लाख में उन्हें खरीद लिया।
हाल ही में भारतीय टीम में शामिल किए गए दीपक हूडा के लिए राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी के बीच जंग देखने को मिली। मुंबई इंडियंस भी बाद में आई और सीएसके भी मैदान में कूद पड़ी। सबसे आखिर में लखनऊ सुपर जायंट्स ने बोली लगाई और उन्होंने 5 करोड़ 75 लाख की रकम के साथ दीपक हूडा को हासिल कर लिया।