भारतीय टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) को आईपीएल 2022 ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) में एक बड़ी धनराशि हाथ लगी है। गेंद के साथ बल्ले से भी अपने हुनर को साबित करने वाले चाहर के लिए ऑक्शन के दौरान कई टीमों के बीच होड़ देखने को मिली लेकिन आखिरी में उनकी पुरानी टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने ही उन्हें खरीदने में कामयाबी हासिल की। हालांकि चेन्नई को इसके लिए एक बड़ी रकम खर्च करनी पड़ी। उन्होंने दीपक को अपने आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बनाते हुए 14 करोड़ रुपये में खरीदा। आपको बता दें कि इससे पहले 2018 में सीएसके ने चाहर को महज 80 लाख में हासिल कर लिया था लेकिन इस बार एक बड़ी कीमत चुकानी पड़ी।
चेन्नई सुपर किंग्स के ऑक्शन इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बनने के बाद ट्विटर पर दीपक चाहर को लेकर काफी ज्यादा प्रतिक्रियाएं देखने को मिली और उन्हीं में से कुछ टॉप प्रतिक्रियाओं को हम आपके लिए लेकर आये हैं।
(दीपक चाहर को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ में खरीद लिया है)
(दीपक चाहर को आवश्यकता से अधिक पैसे मिल गए)
(सीएसके मैनेजमेंट दीपक चाहर को किस तरह देखता है)
(दीपक चाहर का ऑक्शन देखने के बाद मैं हर्षल पटेल के प्राइस से खुश हूँ)
(दीपक चाहर वापस आपका स्वागत है)
(दीपक चाहर पर 14 करोड़ खर्च करना व्यर्थ है, 10 या 11 तक ठीक था)
(दीपक चाहर की 14 करोड़ के साथ अपने घर वापसी हुयी है। बधाई हो आप इसके हक़दार थे)
(पहली बार ऑक्शन इतिहास में सीएसके ने किसी खिलाड़ी के लिए 10 करोड़ से अधिक की बोली लगाई है )