मुंबई इंडियंस का लगातार छठी हार के बाद ट्विटर पर जमकर उड़ा मज़ाक

मुंबई इंडियंस की खराब गेंदबाजी और बल्लेबाजी जारी है
मुंबई इंडियंस की खराब गेंदबाजी और बल्लेबाजी जारी है

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए आईपीएल (IPL) का यह सीजन काफी खराब रहा है। लगातार छह मैचों में हार के बाद अब टीम लीग से बाहर होने के कगार पर है। मुंबई इंडियंस की खराब गेंदबाजी को हार के लिए जिम्मेदार माना जा सकता है।

पहले खेलते हुए लखनऊ की टीम ने 4 विकेट पर 199 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसमें केएल राहुल की शानदार शतकीय पारी शामिल रही। वह 103 रन बनाकर नाबाद रहे। जवाबी पारी में खेलते हुए मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी एक बार फिर से लक्ष्य के करीब जाकर धराशाई हो गई। मुंबई ने 9 विकेट पर 181 रनों का स्कोर हासिल किया। इस तरह लखनऊ ने जीत हासिल की। मुंबई इंडियंस की लगातार छठी हार को लेकर ट्विटर पर बड़ी प्रतिक्रियाएँ आई और फैन्स ने मज़ाक भी उड़ाया।

(किसी भी टीम द्वारा शुरुआत में किये गए खराब प्रदर्शन की मुंबई ने बराबरी की है)

(पांच बार की चैम्पियन टीम एक ही बार में छह मैच लगातार हार गई)

(एक परिवार लेकिन बांटने के लिए एक भी अंक नहीं)

(मुंबई से होने एक नाते मैं कहना चाहूँगा कि मुंबई इंडियंस को आगे का टूर्नामेंट नहीं खेलना चाहिए)

(अब मुंबई को हर मैच में जीतना ही होगा)

(शुरुआती 16 ओवरों में सिर्फ एक ही छक्का यह दर्शाता है कि यह सीजन कैसा रहा है)

Quick Links