पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) के मुताबिक अगर मुंबई इंडियंस (MI) आगामी मैचों में जीत दर्ज करना चाहती है तो फिर टॉप ऑर्डर में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और इशान किशन (Ishan Kishan) को रन बनाने होंगे। पूर्व खिलाड़ी को लगता है कि अगर ये दोनों रन नहीं बनाएंगे तो टीम मैच हारती रहेगी।
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आज होने वाले मैच से पहले अपने यूट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने कहा कि वानखेड़े की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार है। उन्होंने इसी मैदान पर जोस बटलर की पारी का भी जिक्र किया। चोपड़ा ने कहा,
जब तक रोहित शर्मा और इशान किशन बड़े रन नहीं बनाते, तब तक मुंबई इंडियंस नहीं जीत पाएगी। ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर आपके पास 20 ओवर हैं और यहाँ बल्लेबाजी के लिए अच्छी स्थित है। जोस बटलर आईपीएल 2022 में अब तक 3 शतक लगा चुके हैं और उन्होंने इस वेन्यू पर भी अच्छा प्रदर्शन किया है। और सिर्फ उन्होंने ही नहीं, बाकी सभी ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है इसलिए आपको रोहित और इशान से उम्मीदें हैं।
चोपड़ा ने यह भी बताया कि मुंबई इस सीजन में अपना संतुलन ठीक करने के लिए संघर्ष कर रही है। उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि कैसे अनुभवी ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड का बल्ले से प्रदर्शन करना बाक़ी हैं। उन्होंने कहा,
डेवाल्ड ब्रेविस नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हैं और उन्होंने अपने पिछले मैच में एलएसजी के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था। सूर्यकुमार यादव अच्छा खेल रहे हैं, लेकिन वह अकेले क्या कर सकते हैं? किरोन पोलार्ड बिल्कुल भी रन नहीं बना रहे हैं। उनका बैलेंस पूरी तरह से ठप है। उनके पास 6 बल्लेबाज हैं जिनमें से पोलार्ड और तिलक वर्मा को छोड़कर कोई भी गेंदबाजी नहीं करता है। ऋतिक शौकीन ने पिछले मैच में अच्छी बल्लेबाजी की थी लेकिन मुझे उनकी गेंदबाजी ठीक ही लगी।
किसी ने भी मुंबई के पहले 7 मैचों में हारने की उम्मीद नहीं की थी - आकाश चोपड़ा
दिग्गज कमेंटेटर ने कहा कि उन्हें मुंबई इंडियंस के प्लेऑफ में जाने की उम्मीद नहीं थी लेकिन इस तरह के खराब प्रदर्शन के बारे में नहीं सोचा था। उन्होंने कहा कि पांच बार की आईपीएल विजेता टीम की लगातार हार ने उन्हें हैरान कर दिया। 44 वर्षीय ने कहा,
किसी को उम्मीद नहीं थी कि मुंबई इंडियंस आईपीएल 2022 में अपने पहले 7 मैच हार जाएगी। मैंने कहा होगा कि वे क्वालीफाई नहीं करेंगे, लेकिन 7 में से 7 हारना संभव नहीं है। लेकिन ऐसा हुआ है और वह भी सबसे सफल टीम के साथ। सभी अजीब चीजें हुई हैं।