सुयश प्रभुदेसाई के जबरदस्त प्रदर्शन को लेकर आरसीबी के कोच ने दिया बड़ा बयान

Nitesh
सुयश प्रभुदेसाई का परफॉर्मेंस काफी लाजवाब रहा (Photo Credit - IPLT20)
सुयश प्रभुदेसाई का परफॉर्मेंस काफी लाजवाब रहा (Photo Credit - IPLT20)

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मुकाबले में सुयश प्रभुदेसाई (Suyash Prabhudessai) ने जिस तरह का प्रदर्शन किया उससे आरसीबी (RCB) के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशंस माइक हेसन काफी प्रभावित हैं। हेसन के मुताबिक सुयश ने इस तरह से खेला जैसे वो इसी बड़े स्टेज के लिए ही बने हों।

आरसीबी के ऑफिशियल यू-ट्यूब चैनल पर माइक हेसन ने सुयश प्रभुदेसाई को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने युवा खिलाड़ी की तारीफ करते हुए कहा "सुयश से जो कहा गया उन्होंने वो सब किया। अपने बेहतरीन डाइव और थ्रो के जरिए उन्होंने मोईन अली जैसे बल्लेबाज को रन आउट किया। इसके अलावा और भी स्पेशल चीजें उन्होंने मैदान में की। वो एक हाई क्वालिटी वाले प्लेयर हैं।"

माइक हेसन ने आगे कहा "सुयश प्रभुदेसाई मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी करने के लिए आए और ऐसा लगा कि वो शायद इसके लिए ही बने हैं। इन युवा खिलाड़ियों से आप इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं।"

सुयश प्रभुदेसाई ने जबरदस्त अंदाज में आरसीबी के लिए डेब्यू किया

आपको बता दें कि आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में एक नए चेहरे को मौका देते हुए डेब्यू कराया। सुयश प्रभुदेसाई ने आईपीएल में अपना डेब्यू आरसीबी की तरफ से किया। टीम के लिए अपने डेब्यू मुकाबले में ही सुयश ने काफी प्रभावित किया। सबसे पहले उन्होंने फील्डिंग में कमाल किया और बेहतरीन डाइव और थ्रो के जरिए मोईन अली को पवेलियन भेजा। इसके बाद एक शानदार कैच उन्होंने और पकड़ा।

वहीं बल्लेबाजी में भी उन्होंने बड़े शॉट्स लगाए। सुयश प्रभुदेसाई ने सिर्फ 18 गेंद पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 34 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और दिखाया कि उनके अंदर काफी दमखम है। सुयश प्रभुदेसाई ने अपने पहले ही मुकाबले में टीम में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है।

Quick Links