चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने शनिवार को केकेआर के खिलाफ मुकाबले में पहली बार कप्तानी की। उनकी कप्तानी में टीम को हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने जडेजा को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जडेजा कप्तानी के दौरान थोड़ा घबराए हुए दिखे।
एम एस धोनी के चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद जडेजा को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। उनकी कप्तानी में टीम पहली बार शनिवार को केकेआर के खिलाफ मुकाबले में उतरी। हालांकि सीएसके का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा और टीम को हार का सामना करना पड़ा।
रविंद्र जडेजा के ऊपर कप्तानी का दबाव था - मोहम्मद कैफ
इसके बाद रविंद्र जडेजा की कप्तानी पर सवाल उठाए जा रहे हैं। स्पोर्ट्सकीड़ा के "स्ट्रेट टॉक" शो में मोहम्मद कैफ ने कहा,
जडेजा एक इन-फॉर्म बल्लेबाज हैं। वो लगातार भारतीय टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे और उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करने का भी मौका मिला है। हालांकि पहले मैच में वो थोड़ा नर्वस दिखे। शायद उनके ऊपर कप्तानी का थोड़ा दबाव था। वो खुलकर बल्लेबाजी नहीं कर सके और गेंदबाजी में भी काफी बाद में आए। हालांकि ये उनका पहला ही मुकाबला था और वो आगे सीखेंगे।
आपको बता दें कि आईपीएल 2022 के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले खेलते हुए महेंद्र सिंह धोनी के अर्धशतक की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में 131/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में केकेआर ने 19वें ओवर में चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। जडेजा के लिए कप्तानी की शुरूआत अच्छी नहीं रही है लेकिन आगे के मैचों में वो जरूर अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।