"रोहित शर्मा की खराब फॉर्म भारतीय टीम के लिए महंगी साबित होगी", पूर्व दिग्गज का बयान

रोहित शर्मा की फॉर्म इस सीजन काफी खराब रही है
रोहित शर्मा की फॉर्म इस सीजन काफी खराब रही है

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) आईपीएल 2022 (IPL 2022) में मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की खराब फॉर्म को लेकर चिंतित हैं। 35 वर्षीय ने 11 मैचों में 18.18 की औसत से सिर्फ 200 रन बनाए हैं और अभी तक एक अर्धशतक भी उनके बल्ले से देखने को नहीं मिला है। मोहम्मद कैफ ने प्रतिक्रिया देते हुए रोहित शर्मा की फॉर्म को लेकर बयान दिया है।

स्पोर्ट्सकीड़ा पर बातचीत में कैफ ने कहा कि रोहित शर्मा की फॉर्म चर्चा का विषय है, खासकर इसलिए क्योंकि उन्हें अक्टूबर में होने वाले विश्व कप में भारत की कप्तानी करनी है और उनका खराब फॉर्म भारत के लिए महंगा साबित हो सकता है। पिछले गेम में यह (आउट का निर्णय) विवादास्पद नहीं था। वह स्पष्ट रूप से नॉट आउट थे। रोहित चौंक गए और आप कह सकते हैं कि फॉर्म खोजने के लिए उनके द्वारा की गई सारी मेहनत इस फैसले से बेकार हो गई।

किरोन पोलार्ड को लेकर कैफ ने कहा कि लीग से बाहर होने के बाद भी जिस तरह से मुंबई इंडियंस पोलार्ड को खिला रही है, उससे पता चलता है कि वह उनके भविष्य की योजनाओं में है। पोलार्ड और रसेल जैसे खिलाड़ी आपको नहीं मिलेंगे जो नम्बर 6 पर काम करते हैं। हालांकि यह सीजन उनके लिए खराब रहा है। पिछले दस सालों में उन्होंने आपके लिए प्रदर्शन किया है। मुझे नहीं लगता कि पोलार्ड का करियर समाप्त हो गया है।

गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस इस सीजन लगातार पराजित होती रही है। मुंबई को लगातार आठ मैचों में हार झेलने के बाद पहली जीत मिली। अब तक मुंबई इंडियंस को इस सीजन में महज दो बार जीत दर्ज करने का मौका मिला और तालिका में भी मुंबई की टीम अंतिम स्थान पर है।

Quick Links

Edited by निरंजन