लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल (Kl Rahul) ने अपनी टीम के तेज गेंदबाज मोहसिन खान (Mohsin Khan) की काफी तारीफ की है। मोहसिन खान ने आईपीएल में जिस तरह से गेंदबाजी की है उससे केएल राहुल काफी प्रभावित हैं। उनके मुताबिक मोहसिन खान को जल्द ही टीम इंडिया के लिए भी खेलने का मौका मिल सकता है क्योंकि वो बाएं हाथ के गेंदबाज हैं और टीम को लेफ्ट ऑर्म गेंदबाजों की तलाश है।
मोहसिन खान की अगर बात करें तो उनका परफॉर्मेंस इस सीजन काफी अच्छा रहा है। उन्होंने 8 मैचों में अभी तक 13.23 की औसत और 5.93 के इकॉनमी रेट से 13 विकेट चटकाए हैं। अगर उन्हें शुरूआत से खेलने का मौका मिलता तो वो टूर्नामेंट के टॉप-5 विकेट लेने वाले गेंदबाजों में होते।
केकेआर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी मोहसिन खान ने जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने अपने स्पेल में सिर्फ 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए, जिसमें आंद्रे रसेल का बड़ा विकेट भी शामिल था। यही वजह है कि केएल राहुल उनसे काफी प्रभावित हैं।
मोहसिन खान जल्द ही इंडिया की जर्सी पहनेंगे - केएल राहुल
केएल राहुल के मुताबिक मोहसिन खान के पास जो स्किल हैं उसका वो काफी सही तरह से प्रयोग करते हैं। उन्होंने कहा,
मोहसिन खान के पास काफी शानदार स्किल है और वो उसका प्रयोग भी काफी चतुराई और समझदारी से करते हैं। उन्हें पता है कि कब धीमी गेंद डालनी है और कब तेज गेंद डालनी है। मुझे इसमें कोई शक नहीं है कि वो जल्द ही भारतीय टीम की जर्सी पहनेंगे क्योंकि टीम इंडिया को लेफ्ट ऑर्म तेज गेंदबाजों की तलाश है।
आपको बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने 18 अंकों के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। केकेआर के खिलाफ रोमांचक जीत के बाद टीम ने प्लेऑफ में जगह बनाई।