चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की कप्तानी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को सौंपने के बाद गुरुवार को एमएस धोनी के कुछ आकर्षक पुराने ट्वीट वायरल हो गए। धोनी के उन पुराने टवीट्स को लोगों ने खोज लिया जो मज़ाक में लिखे गए थे। फैन्स ने एक बार फिर से उन बातों को वायरल किया है। गुरुवार को जडेजा चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान बने हैं।
ज्यादातर पोस्ट अप्रैल 2013 से हैं और ऑलराउंडर पर इनमें हल्के-फुल्के मज़ाक किये गए हैं। पूर्व महान कप्तान ने बार-बार जडेजा को "सर" के रूप में संदर्भित किया, इस प्रक्रिया में हँसाने वाले चुटकुले पोस्ट किये गए हैं। उन्होंने जडेजा को महान अभिनेता रजनीकांत का स्वाभाविक उत्तराधिकारी करार दिया, उन्होंने जडेजा की क्षेत्ररक्षण और बल्लेबाजी क्षमताओं को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया और कहा कि उनकी गलतियाँ आविष्कार हैं जिसका पेटेंट अभी तक पेंडिंग है।
(भगवान को एहसास हुआ कि रजनी सर बूढ़े हो गए हैं तब उन्होंने सर रविन्द्र जडेजा को बनाया)
(जब आप सर रविन्द्र जडेजा को जीत के लिए एक गेंद में दो रन देंगे तो वह एक गेंद बचाकर भी मैच जीत लेंगे)
(कैच के लिए सर जडेजा भागते नहीं हैं बल्कि बॉल उनको खोज लेती है)
(सर जडेजा एक बार एक बच्चे के रूप में खेलने के लिए रेत का पहाड़ बनाना चाहते थे, अब सभी इसे माउंट एवरेस्ट कहते हैं)
(अगर रजनी सर को कभी सर जडेजा की गेंदों का सामना करना हुआ तो मुकाबले को टाइटंस का मुकाबला कहा जाएगा)
(जब सर जडेजा अपनी जीप ड्राइव करते हैं तब जीप खड़ी रहती है और सड़क हिलती है और जब वह बैटिंग के लिए जाते हैं तो पवेलियन पिच पर जाता है)
गौरतलब है कि जडेजा लम्बे समय से चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेले हैं। इस बार उनको नीलामी से पहले रिटेन किया गया था। जडेजा को 16 करोड़ रूपये की राशि के साथ टीम में रखा गया था।