महेंद्र सिंह धोनी ने अंतिम ओवर में हार को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

महेंद्र सिंह धोनी ने रन कम होने की बात कही
महेंद्र सिंह धोनी ने रन कम होने की बात कही

राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को अंतिम ओवर में हार का सामना करना पड़ा। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने इस हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। धोनी ने कहा कि हम रनों के मामले में थोड़े पीछे रह गए। हमने कुछ विकेट भी गंवाए, इसलिए स्कोर कम रहा।

माही ने कहा कि मुझे लगता है कि हमें यह समझने की जरूरत है कि हम बैटर लाइट खेल रहे थे। इसलिए जब हमने वो विकेट गंवाए तो मोईन को खुद पर थोड़ा अंकुश लगाना पड़ा। विकेट गिरने पर भूमिका और जिम्मेदारी की थोड़ी अदला-बदली हुई। अगर हम उस समय एक और विकेट खो देते, तो हमारे पास बचाव के लिए कुछ भी नहीं होता। मैं कहूंगा कि 10-15 रन कम रहे हैं, हालांकि शुरुआत हमेशा महत्वपूर्ण होती है। यदि आप अच्छी शुरुआत नहीं करते हैं, तो 180 का स्कोर भी पर्याप्त नहीं हो सकता है।

धोनी ने आगे कहा कि कुल मिलाकर, मैं कहूंगा कि 15 रन कम थे। मुझे लगता है कि महत्वपूर्ण बात यह है कि वह (मुकेश) जल्दी से सीखना चाहता है और हर गेम के बाद वह सुधार करना चाहता है। युवाओं के लिए यही जरूरी है। अगले सीज़न में ऐसा नहीं होना चाहिए कि वे बिल्कुल नए सिरे से शुरू कर रहे हैं। हमारे मलिंगा (पाथिराना) को पिक कर पाना मुश्किल है और वह अगले साल निश्चित रूप से हमारे लिए योगदान देंगे। हमने पैच में अच्छा प्रदर्शन किया है। एक टीम के रूप में अच्छा प्रदर्शन करना महत्वपूर्ण है। महत्वपूर्ण बात यह है कि यदि आप गेंदबाज या बल्लेबाज हैं तो अवसर का अधिकतम लाभ उठाएं।

गौरतलब है कि पहले खेलते हुए चेन्नई ने 6 विकेट पर 150 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 5 विकेट पर 151 रनों का स्कोर हासिल किया। इस तरह रॉयल्स ने जीत के साथ टॉप दो में स्थान हासिल कर लिया।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
App download animated image Get the free App now