IPL 2022 के 33वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की धुआंधार पारी की बदौलत तीन विकेट से जीत दर्ज की और मुंबई इंडियंस को लगातार सातवीं हार का सामना करना पड़ा। टॉस हारकर पहले खेलते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 155/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स ने आखिरी गेंद पर 7 विकेट खोकर रोमांचक जीत दर्ज कर ली।
रविंद्र जडेजा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और टीम में मोईन अली एवं क्रिस जॉर्डन की जगह मिचेल सैंटनर और ड्वेन प्रिटोरियस को जगह मिली। मुंबई इंडियंस ने भी तीन बदलाव किये और टाइमल मिल्स, फेबियन एलन एवं मुरुगन अश्विन की जगह डेनियल सैम्स, राइली मेरेडिथ और युवा ऋतिक शौक़ीन को मौका मिला।
मुंबई इंडियंस की शुरुआत काफी खराब हुई और मुकेश चौधरी ने पहले ही ओवर में दोनों ओपनर को खाता खोले बिना पवेलियन भेजा। तीसरे ओवर में 23 के स्कोर पर मुकेश ने डेवाल्ड ब्रेविस (4) को भी आउट किया। सूर्यकुमार यादव ने 21 गेंदों में 32 रनों की तेज पारी खेली, लेकिन आठवें ओवर में 47 के स्कोर पर सैंटनर ने उन्हें चलता किया और मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा।
यहाँ से तिलक वर्मा ने पहला मैच खेल रहे ऋतिक शौक़ीन (25 गेंद 25) के साथ पांचवें विकेट के लिए 38 रन जोड़े, लेकिन 14वें ओवर में 85 के स्कोर पर ब्रावो ने शौक़ीन को पवेलियन भेजा। 15 ओवर में मुंबई इंडियंस ने 100 का आंकड़ा छूआ। 17वें ओवर में 111 के स्कोर पर किरोन पोलार्ड (9 गेंद 14) भी आउट हुए और चेन्नई सुपरकिंग्स को बड़ी सफलता हाथ लगी। 18वें ओवर में 120 के स्कोर पर डेनियल सैम्स भी सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए।
तिलक वर्मा ने 42 गेंदों में बेहद महत्वपूर्ण अर्धशतक लगाया और 43 गेंदों में 51 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को 150 के पार पहुंचाया। जयदेव उनादकट ने 9 गेंदों में रनों की धुआंधार पारी खेली। चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से मुकेश चौधरी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए और उनके अलावा ड्वेन ब्रावो ने दो और मिचेल सैंटनर एवं महेश तीक्षणा ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य के जवाब में चेन्नई की शुरुआत खराब रही और पहले ही गेंद पर ऋतुराज गायकवाड़ खाता खोले बिना आउट हो गए। तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी करने आये मिचेल सैंटनर भी (9 गेंद 11) भी तीसरे ओवर में 16 के स्कोर पर आउट हो गए। यहाँ से रॉबिन उथप्पा (25 गेंद 30) और अम्बाती रायडू ने तीसरे विकेट के लिए 50 रन जोड़े, लेकिन नौवें ओवर में 66 के स्कोर पर उथप्पा आउट हो गए। 13वें ओवर में 88 के स्कोर पर शिवम दुबे भी सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हुए।
15वें ओवर में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 100 का आंकड़ा पार किया, लेकिन उसी ओवर में 102 के स्कोर पर अम्बाती रायडू (35 गेंद 40) के आउट होने से उन्हें बड़ा झटका लगा। 16वें ओवर में 106 के स्कोर पर रविंद्र जडेजा भी सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए। ड्वेन प्रिटोरियस ने 14 गेंदों में 22 रनों की तेज़ पारी खेली, लेकिन आखिरी ओवर में 139 के स्कोर पर वह आउट हो गए।
हालाँकि महेंद्र सिंह धोनी ने 13 गेंदों में 28 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और आखिरी गेंद पर चौका लगाकर टीम को बेहद रोमांचक जीत दिला दी। मुंबई इंडियंस की तरफ से डेनियल सैम्स ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।