IPL 2022 के 69वें मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC) को 5 विकेट से हराया और इस वजह से RCB की टीम प्लेऑफ में पहुंच गई। हार की वजह से दिल्ली कैपिटल्स अंक तालिका में पांचवें स्थान पर रही और टूर्नामेंट से बाहर हो गई। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टॉस हारकर पहले खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 159/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने आखिरी ओवर में पांच विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और प्लेइंग XI में ट्रिस्टन स्टब्स एवं संजय यादव की जगह डेवाल्ड ब्रेविस एवं ऋतिक शौक़ीन की वापसी हुई। दिल्ली कैपिटल्स की टीम में ललित यादव की जगह पृथ्वी शॉ की वापसी हुई। हालाँकि दिल्ली की शुरुआत मैच में काफी खराब हुई और पावरप्ले के अंदर टॉप 3 बल्लेबाज पवेलियन में थे। पृथ्वी शॉ 24, डेविड वॉर्नर 5 और मिचेल मार्श खाता खोले बिना आउट हो गए। नौवें ओवर में 50 के स्कोर पर सरफ़राज़ खान भी 10 रन बनाकर चलते बने।
यहाँ से ऋषभ पंत ने रोवमन पॉवेल के साथ टीम को संभाला और पांचवें विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी निभाई। दोनों ने टीम को 15वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया, लेकिन 17वें ओवर में 125 के स्कोर पर पंत 33 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हो गए। रोवमन पॉवेल ने 34 गेंदों में 43 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और 19वें ओवर में 143 के स्कोर पर वह आउट हुए।
आखिरी ओवर में दिल्ली कैपिटल्स ने 150 का आंकड़ा पार किया, लेकिन उसी ओवर में शार्दुल ठाकुर (4) 151 के स्कोर पर आउट हुए। अक्षर पटेल ने 10 गेंदों में 19 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को 160 के करीब पहुंचाया। मुंबई इंडियंस की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, वहीं रमनदीप सिंह ने दो और मयंक मार्कन्डे ने एक विकेट लिया।
लक्ष्य के जवाब में मुंबई इंडियंस की काफी धीमी शुरुआत हुई और पावरप्ले के 6 ओवर में सिर्फ 27 रन बने। इसी दौरान रोहित शर्मा 13 गेंदों में 2 रनों की बेहद धीमी पारी खेलकर आउट हो गए। हालाँकि ईशान किशन ने डेवाल्ड ब्रेविस के साथ 51 रनों की साझेदारी निभाई, लेकिन 12वें ओवर में 76 के स्कोर पर किशन 35 गेंदों में 48 रन बनाकर आउट हो गए।
डेवाल्ड ब्रेविस ने 33 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली, लेकिन 15वें ओवर में वह 95 के स्कोर पर आउट हो गए। उसी ओवर में मुंबई इंडियंस ने 100 का आंकड़ा पार किया। इसके बाद टिम डेविड ने 11 गेंदों में 34 रनों की धुआंधार पारी खेली और टीम को जीत के काफी करीब पहुंचा दिया। 18वें ओवर में 145 के स्कोर पर वह आउट हुए। 19वें ओवर में 155 के स्कोर पर तिलक वर्मा भी 17 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हो गए।
आखिरी ओवर में रमनदीप सिंह (6 गेंद 13*) ने डेनियल सैम्स (0*) के साथ मिलकर टीम को पांच गेंद शेष रहते जीत दिला दी। दिल्ली की तरफ से शार्दुल ठाकुर एवं एनरिक नॉर्टजे ने दो-दो एवं कुलदीप यादव ने एक विकेट लिया।