केकेआर को जबरदस्त तरीके से जीत दिलाने के बाद नितीश राणा ने दिया बड़ा बयान

Nitesh
नीतीश राणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान (Photo Credit - IPLT20)
नीतीश राणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान (Photo Credit - IPLT20)

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद टीम के प्रमुख बल्लेबाज नितीश राणा (Nitish Rana) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि जब टीम मैच नहीं जीतती है तब प्लेइंग इलेवन पर सवाल उठना लाजिमी है। हालांकि अगर हम मुकाबले जीतते रहे तो फिर कोई भी इलेवन बेस्ट है।

केकेआर का परफॉर्मेंस शुरूआती कुछ मैचों के बाद खराब रहा था। उन्होंने आईपीएल 2022 के आगाज में कुछ मुकाबले जीते लेकिन उसके बाद उन्हें लगातार पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा। टीम की इस हार के बाद प्लेइंग इलेवन पर काफी सवाल उठे। हालांकि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ केकेआर ने बेहतरीन तरीके से वापसी करते हुए शानदार जीत हासिल की। नितीश राणा और रिंकू सिंह इस जीत के हीरो रहे जिन्होंने जबरदस्त ताबड़तोड़ पारी खेली।

हमें हमारा बेस्ट कॉम्बिनेशन मिल गया है - नितीश राणा

नितीश राणा का कहना है कि इस जीत के बाद टीम के प्लेइंग इलेवन पर सवाल उठने बंद हो जाएंगे। पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा "हमें लगता है कि हमें सही कॉम्बिनेशन मिल गया है। बिना किसी बड़े नाम के जिस तरह से हमने ये मुकाबला जीता उससे यही लगता है कि हमारी प्लेइंग इलेवन सेट है। आईपीएल 2018 में अपने डेब्यू के बाद से ही रिंकू सिंह ऑन-ऑफ रहे हैं। लेकिन जिस तरह की पारी उन्होंने इस मैच में खेली उससे टीम को स्थिरता मिली।"

नितीश राणा ने आगे कहा "हार के बाद निश्चित तौर पर लोग प्लेइंग इलेवन पर सवाल उठाएंगे। यहां तक कि हमें भी शक होने लगा था लेकिन अगर हम इसी तरह से मैच जीतते रहे तो फिर कोई भी इलेवन बेस्ट है।"

आपको बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हरा दिया और पांच मैचों में लगातार हार के बाद पहली जीत हासिल की।

Quick Links