कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। केकेआर का प्री-सीजन कैंप नवी मुंबई के डीवाई पाटिल यूनिवर्सिटी ग्राउंड में चल रहा है।फ्रेंचाइजी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्‍ट किया, जिसमें नितीश राणा और रिंकू सिंह के बीच 8-बॉल चैलेंज दिखाया गया। दोनों क्रिकेटर्स के बीच मजाकिया लहजे में लड़ाई हुई क्‍योंकि दोनों ने ही जीतने के लिए अपना पूरा जोर लगाया।रिंकू सिंह ने गेंदबाजी की और दावा किया कि चैलेंज के दौरान उन्‍होंने दो बार नितीश राणा को आउट किया। हालांकि, राणा ने कहा कि वो सिर्फ छक्‍के जमाना चाह रहे थे और इसी कारण वो दो बार आउट हुए।रिंकू सिंह ने इस चैलेंज के बारे में केकेआर के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम से भी बातचीत की। केकेआर ने इस वीडियो को पोस्‍ट करते हुए कैप्‍शन लिखा, '8 बॉल चैलेंज। नितीश बनाम रिंकू। कौन जीता? कौन हारा? आप फैसला करें।' View this post on Instagram Instagram Postदो बार की आईपीएल चैंपियन ने यूएई में गजब का प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। फाइनल में केकेआर की भिड़ंत चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स से हुई थी, जहां उसे 27 रन से शिकस्‍त सहनी पड़ी थी। केकेआर ने श्रेयस अय्यर को नए सीजन के लिए अपना कप्‍तान बनाया है। केकेआर ने आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर और वरुण चक्रवर्ती को मेगा नीलामी से पहले रिटेन किया था।केकेआर ने नितीश राणा को दोबारा 8 करोड़ रुपए में खरीदा और रिंकू सिंह की सेवाएं 55 लाख रुपए में ली। केकेआर को आईपीएल 2022 में अपने अभियान की शुरूआत 26 मार्च को गत चैंपियन चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के खिलाफ करनी है। केकेआर को मुंबई इंडियंस, राजस्‍थान रॉयल्‍स, दिल्‍ली कैपिटल्‍स और लखनऊ सुपरजायंट्स के साथ लीग चरण में ग्रुप ए में रखा गया है।