ओडियन स्मिथ ने आरसीबी के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेलकर मैच जिताने के बाद दी बड़ी प्रतिक्रिया

ओडियन स्मिथ ने जबरदस्त पारी खेल टीम को दिलाई जीत (Photo Credit - IPL)
ओडियन स्मिथ ने जबरदस्त पारी खेल टीम को दिलाई जीत (Photo Credit - IPL)

वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी ओडियन स्मिथ (Odean Smith) ने आईपीएल (IPL) में अपने जबरदस्त डेब्यू को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने आरसीबी के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेलकर पंजाब किंग्स को जीत दिला दी। इसके बाद उन्होंने कहा कि अभी 13 मुकाबले और बचे हैं और वो उनमें भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।

आईपीएल 2022 के तीसरे मैच में पंजाब किंग्स ने मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बड़े स्कोर वाले मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया। आरसीबी ने पहले खेलते हुए फाफ डू प्लेसी के 88 रनों की धुआंधार पारी की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में 205/2 का बड़ा स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पंजाब किंग्स ने 19 ओवर में ही 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।

ओडियन स्मिथ ने 8 गेंद पर नाबाद 25 रन बनाए

ओडियन स्मिथ ने पंजाब किंग्स की जीत में अपनी अहम भूमिका अदा की। उन्होंने सिर्फ 8 गेंद पर 1 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 25 रन बनाए। अपनी इस पारी के बाद उन्होंने कहा,

पंजाब किंग्स ने अभी तक एक भी आईपीएल टाइटल नहीं जीता है लेकिन हम इस बार जीतना चाहते हैं। हमने एक मोटिवेशनल मूवी देखी थी जिसका नाम 14 पीक्स था, पहला पीक खत्म हो चुका है और 13 अभी बाकी हैं।

आपको बता दें कि पंजाब किंग्स के लिए ना केवल ओडियन स्मिथ बल्कि सभी बल्लेबाजों ने अपना पूरा योगदान दिया। कप्तान मयंक अग्रवाल, सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, भानुका राजपक्षा और शाहरुख खान जैसे खिलाड़ियों ने उपयोगी पारियां खेल टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया। पंजाब की टीम में कगिसो रबाडा और जॉनी बेयरेस्टो भी आने वाले हैं, ऐसे में टीम आगे के मैचों में और भी खतरनाक हो सकती है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now