आईपीएल 2022 (IPL 2022) में एक टीम के तौर पर मुंबई इंडियंस (MI) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है लेकिन कई खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है। कुछ ऐसा ही अच्छा प्रदर्शन करके मुंबई की टीम में शामिल डेनियल सैम्स (Daniel Sams) ने पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को प्रभावित किया है। सैम्स ने शुरूआती मैचों में खराब प्रदर्शन के कारण ड्रॉप कर दिया गया था लेकिन वापसी के बाद से उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
प्लेइंग XI से बाहर किये जाने के बाद डेनियल सैम्स पर कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर भरोसा दिखाया और इस बार उन्होंने निराश नहीं किया। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने शुरूआती तीन मुकाबलों में महज एक विकेट हासिल किया था लेकिन उसके बाद खेले छह मुकाबलों में कुल 10 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। टीम की तीन में से दो जीत में अहम भूमिका निभाई है।
स्पोर्ट्सकीड़ा के यूट्यूब चैनल पर 'एसके मैच की बात' शो में डेनियल सैम्स की वापसी के बारे में हरभजन सिंह ने कहा,
मुंबई के सभी गेंदबाजों में से मैं सैम्स से सबसे ज्यादा प्रभावित हूं। उनके पास शानदार धीमी गेंद है और यही वापसी के बाद उनकी कामयाबी का राज है। हालांकि उन्होंने टॉप पर पहुंचने में थोड़ी देर की है, लेकिन वह भविष्य के लिए एक अच्छा निवेश है।
कुमार कार्तिकेय ने साबित किया कि मेहनत का फल जरूर मिलता है - हरभजन सिंह
मुंबई की टीम में शामिल मिस्ट्री स्पिनर कुमार कार्तिकेय सिंह से भी हरभजन सिंह काफी प्रभावित नजर आये हैं, जो पिछले आठ सालों से अपने घर नहीं गए हैं क्योंकि वह अपने करियर में कुछ हासिल करना चाहते थे।
41 वर्षीय ने कहा कि एमआई स्पिनर के इस संकल्प ने उन्हें अब तक सफल होने में मदद की है। भज्जी ने कहा,
यह एक युवा खिलाड़ी के लिए इतनी बड़ी टीम के लिए खेलने का मौका पाने का एक बड़ा मौका है। कुमार कार्तिकेय ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है, विकेट लिए हैं, और उनके पास अलग-अलग गेंदें भी हैं। उनकी एक प्रेरक कहानी है जो साबित करती है कि मेहनत हमेशा रंग लाती है।