आईपीएल 2022 (IPL) में वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) के लगातार खराब परफॉर्मेंस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने कहा है कि जिस तरह से वरुण चक्रवर्ती ने गेंदबाजी की है, उसे देखते हुए उनके ऊपर सवाल उठना लाजिमी है।
दरअसल वरुण चक्रवर्ती को केकेआर ने आईपीएल 2022 के ऑक्शन से पहले रिटेन किया था। टीम ने उनके ऊपर काफी भरोसा जताया था लेकिन वो उन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने अपने तीन ओवरों के स्पेल में 45 रन दे दिए। इसके अलावा अगर इस आईपीएल सीजन उनके परफॉर्मेंस की बात करें तो उन्होंने छह मैचों में अभी तक चार ही विकेट लिए हैं। मिडिल ऑर्डर में वो रन गति पर लगाम नहीं लगा पाए हैं।
वरुण चक्रवर्ती की गेंदबाजी पर सवालिया निशान है - पार्थिव पटेल
पार्थिव पटेल के मुताबिक वरुण चक्रवर्ती को केकेआर ने रिटेन किया था और इसी वजह से उनके ऊपर सवाल जरूर उठेंगे। उन्होंने क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान कहा,
केकेआर की गेंदबाजी अब चिंता का विषय है। अभी तक वो उमेश यादव के शुरूआती विकेटों पर निर्भर थे लेकिन डेथ ओवरों में गेंदबाजी हमेशा चिंता का विषय थी। वरुण चक्रवर्ती के ऊपर भी सवाल उठेंगे, क्योंकि वो उनके रिटेन प्लेयर थे। टीम को अब बॉलिंग ऑप्शन ढूंढना होगा। केवल सुनील नारेन ने ही उनके लिए अभी तक अच्छी गेंदबाजी की है, जिन्होंने छह से कम की इकॉनमी रेट से रन दिए हैं।
आपको बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद ने केकेआर को आसानी से 7 विकेट से हरा दिया और इस सीजन लगातार तीसरी जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए केकेआर ने 8 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए हैदराबाद ने 3 विकेट पर 176 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।