संजू सैमसन आईपीएल 2022 में सबसे प्रभावशाली कप्तान रहे हैं, पूर्व विकेटकीपर का बयान 

संजू सैमसन की कप्तानी काफी शानदार रही है (Photo Credit - IPLT20)
संजू सैमसन की कप्तानी काफी शानदार रही है (Photo Credit - IPLT20)

आईपीएल 2022 (IPL) में संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी को लेकर पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते हुए संजू सैमसन ने आईपीएल में सबसे ज्यादा प्रभावित किया।

संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स का परफॉर्मेंस आईपीएल 2022 में काफी शानदार रहा। टीम ने लीग स्टेज में 14 में से 9 मुकाबले जीते और 5 हारे और वो प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर रहे। आईपीएल के पहले क्वालीफायर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का सामना पहले नंबर पर मौजूद गुजरात टाइटंस टीम से होगा।

इससे पहले 2021 के आईपीएल सीजन में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था। टीम अंक तालिका में सातवें पायदान पर रही थी। हालांकि आईपीएल 2022 के ऑक्शन के दौरान टीम ने कई बेहतरीन प्लेयर्स का चयन किया और एक मजबूत टीम बनाई, जिसकी वजह से इस वक्त वो प्लेऑफ में हैं।

संजू सैमसन ने काफी बेहतरीन कप्तानी की है - पार्थिव पटेल

पार्थिव पटेल ने संजू सैमसन के ग्राउंड पर लिए गए फैसलों की सराहना की और कहा,

संजू सैमसन आईपीएल 2022 में सबसे प्रभावशाली कप्तान रहे हैं। वो इस सीजन काफी शांत दिखे हैं। उन्होंने जो भी फैसले लिए उसमें काफी कॉन्फिडेंस और विश्वास दिखा। कप्तानी के मामले में उन्होंने काफी सुधार किया है।

राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2022 का पहला प्लेऑफ 24 मई को कोलकाता के इडेन गार्डन्स मैदान में खेला जाएगा। हालांकि कोलकाता में बारिश के आसार हैं और इसी वजह से इडेन गार्डन्स मैदान को कवर से ढक कर रखा गया है। इसका फायदा राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को मिल सकता है और उन्हें ये पिच काफी रास आ सकती है। दोनों टीमों के बीच काफी कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now