जब तक पैट कमिंस को एक ओवर में 10-12 रन ना पड़ जाए, तब तक उनका दिन खत्म नहीं होता, पूर्व क्रिकेटर का बयान

पैट कमिंस काफी महंगे साबित हो रहे हैं (Photo Credit - IPLT20)
पैट कमिंस काफी महंगे साबित हो रहे हैं (Photo Credit - IPLT20)

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) को लेकर एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि आईपीएल 2022 (IPL) में पैट कमिंस काफी महंगे साबित हो रहे हैं और हर मुकाबले में 10-12 रन प्रति ओवर के हिसाब से रन दे रहे हैं।

दरअसल राजस्थान रॉयल्स ने केकेआर के खिलाफ मुकाबले में पहले खेलते हुए 217 रनों का विशाल स्कोर बना दिया। इस दौरान टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज पैट कमिंस काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 50 रन दे दिए और सिर्फ एक ही विकेट ले पाए। उनके खिलाफ बल्लेबाजों ने काफी रन बनाए।

पैट कमिंस के खिलाफ काफी ज्यादा रन बन रहे हैं - आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान केकेआर की गेंदबाजी को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा,

जोस बटलर ने शानदार शतक लगाया और एक बार फिर आपकी कमजोरी को उजागर कर दिया। अगर आप पूरे गेंदबाजी लाइन-अप में देखें तो उमेश यादव ने शुरूआती कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया था। सुनील नारेन एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने बेहतरीन इकॉनमी रेट के साथ गेंदबाजी की है। लेकिन इसके अलावा हर एक गेंदबाज को मार पड़ रही है। पैट कमिंस 50 रनों का आंकड़ा छू रहे हैं। इसका मतलब जिस दिन उनको 10-12 रन प्रति ओवर ना पड़ जाएं उनका दिन पूरा नहीं होता। उन्हें काफी ज्यादा रन पड़ रहे हैं।

आपको बता दें कि आईपीएल 2022 के 30वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को बड़े स्कोर वाले मुकाबले में 7 रनों से हरा दिया। टॉस हारकर पहले खेलते हुए राजस्ठान रॉयल्स ने 20 ओवर में 217/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में केकेआर की टीम 210 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जोस बटलर ने 103 रनों की धुआंधार शतकीय पारी खेली, वहीं युजवेंद्र चहल ने हैट्रिक समेत 5 विकेट लेकर चौंकाने वाला रिकॉर्ड बनाया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now