IPL 2022, PBKS vs CSK: 38वें मैच का प्रीव्यू, सीधा प्रसारण, पिच और मौसम की जानकारी

मयंक अग्रवाल और रविंद्र जडेजा आमने-सामने होंगे
मयंक अग्रवाल और रविंद्र जडेजा आमने-सामने होंगे

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में सोमवार को लीग का 37वां मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जायेगा। पंजाब की टीम पिछले कुछ मुकाबलों में उम्मीदों के अनुरूप खेल नहीं दिखा पाई है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स का भी प्रदर्शन मिलाजुला रहा है लेकिन टीम ने अपने पिछले मुकाबले में एक शानदार जीत हासिल की थी। यह मुकाबला शाम 7:30 बजे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा। पंजाब को अभी तक सात मुकाबलों में तीन मैचों में जीत मिली है और टीम छह अंकों के साथ आठवें स्थान पर है। वहीं सात ही मैचों में दो जीत के साथ सीएसके नौवें स्थान पर है।

टूर्नामेंट की शुरुआत में पंजाब की बल्लेबाजी को बेहद मजबूत माना जा रहा था और टीम ने शुरू में यह बात साबित भी की लेकिन पिछले कुछ मुकाबलों से ऐसा नहीं देखने को मिला है। कप्तान मयंक अग्रवाल का बल्ला भी रन नहीं बना रहा है। वहीं जॉनी बेयरस्टो अभी तक पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं। मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने बड़े शॉट खेलने में अपने विकेट गंवाए हैं और टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई है।

वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले मुकाबले में जीत दर्ज की लेकिन कम स्कोर के बावजूद टीम का बल्लेबाजी क्रम लड़खड़ा गया था। टॉप ऑर्डर का रन ना बनाना जरूर टीम के लिए दिक्कतें पैदा कर सकता है। हालांकि टीम के पास काफी ऑलराउंडर खिलाड़ी मौजूद हैं, जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में गहराई प्रदान करते हैं।

संभावित एकादश

Punjab Kings

मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो/भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस

Chennai Super Kings

रविंद्र जडेजा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मिचेल सैंटनर, अम्बाती रायडू, शिवम दुबे, महेंद्र सिंह धोनी, ड्वेन ब्रावो, ड्वेन प्रिटोरियस, महीश तीक्षणा, मुकेश चौधरी

पिच और मौसम की जानकारी

वानखेड़े स्टेडियम में यह मुकाबला होना है। वहां की पिच में शुरुआती मदद गेंदबाजों के लिए देखी जा सकती है। बैटिंग के लिए भी वानखेड़े की पिच आदर्श है। पहले खेलते हुए 200 रन के स्कोर की तरफ देखना होगा। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय उचित रहेगा।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय के अनुसार यह मैच शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now