आईपीएल 2022 (IPL) का 64वां मुकाबला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (PBKS vs DC) के बीच खेला जाएगा। ये मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में शाम 7:30 बजे से होगा। प्लेऑफ की रेस को देखते हुए ये मैच काफी अहम है। जो भी टीम इस मुकाबले को हारेगी उसके प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा बढ़ जाएगा।
आईपीएल के 15वें सीजन में पंजाब किंग्स ने अभी तक 12 मैचों में 6 जीत दर्ज की है और अंक तालिका में वो सातवें स्थान पर हैं। वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने भी 12 में से 6 मैच जीते हैं और बेहतर रन रेट की वजह से अंक तालिका में पांचवें स्थान पर हैं। जो भी टीम ये मुकाबला जीतेगी उसके 14 अंक हो जाएंगे और अगला मैच जीतकर वो प्लेऑफ में जा सकती है। हालांकि जो भी टीम ये मैच हारेगी वो अधिकतम 14 अंकों तक ही पहुंच पाएगी और इतने अंकों के साथ इस बार प्लेऑफ में जाना काफी मुश्किल है।
दोनों टीमों के बीच मुकाबले से पहले हम आपको हेड टू हेड आंकड़ों और रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं।
PBKS vs DC हेड टू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड
1.पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अभी तक कुल 29 आईपीएल मुकाबले हुए हैं जिनमें से 15 मैचों में पंजाब किंग्स ने जीत हासिल की है और 14 मुकाबलों में दिल्ली कैपिटल्स को जीत मिली है।
2.दिल्ली कैपिटल्स के वर्तमान बल्लेबाजों में डेविड वॉर्नर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ सबसे ज्यादा 1005 रन बनाए हैं।
3. पंजाब किंग्स के वर्तमान बल्लेबाजों में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शिखर धवन ने 16 मैचों में 531 रन बनाए हैं।
4.दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से पंजाब किंग्स के खिलाफ अक्षर पटेल ने 5 मैचों में 7 विकेट चटकाए हैं।
5.पंजाब किंग्स की तरफ से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ राहुल चाहर ने 6 मैचों में 6 विकेट लिए हैं।