पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल के 16वें मैच में शुक्रवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली पंजाब की टीम तीन में से दो मैचों में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात की टीम ने अपने दोनों मैचों में जीत दर्ज की है। गुजरात की टीम ने लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमों को पराजित किया है।
पंजाब और गुजरात की टीमों के बीच आईपीएल में यह पहली भिड़ंत होगी। पंजाब की टीम ने मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में दो मैच खेले हैं। इस सीजन चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ उनको जीत दर्ज करने का मौका मिला। वहीं मुंबई इंडियंस के खिलाफ साल 2010 में उनको हार का सामना करना पड़ा। सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में उस समय पंजाब को मुंबई इंडियंस ने 4 विकेट के अंतर से पराजित किया था।
गुजरात की टीम में शुभमन गिल बेहतरीन फॉर्म में दिख रहे हैं। वहीँ पंजाब की टीम में लिविंगस्टोन और धवन बेहतरीन साबित हो सकते हैं। दोनों टीमों की गेंदबाजी देखी जाए तो गुजरात की टीम आगे दिखती है। ऐसे में इस मैच में गुजरात को फेवरेट माना जा सकता है।
संभावित एकादश
Punjab Kings
मयंक अग्रवाल (कप्तान), भानुका राजपक्षे, शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, कगिसो रबाडा, वैभव अरोड़ा, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह
Gujarat Titans
हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, अभिनव मनोहर, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, लोकी फर्ग्युसन, वरुण आरोन
पिच और मौसम की जानकारी
इस मैच में पिच से गेंदबाजों को शुरुआत में मदद मिल सकती है। बाद में बल्लेबाजी आसान हो सकती है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय सही हो सकता है। 180 से ऊपर का स्कोर पहले बैटिंग कर बनाना होगा।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार मैच शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।