राहुल तेवतिया के अंतिम 2 छक्कों से गुजरात की जीत के बाद ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं

अंतिम गेंद पर तेवतिया ने टीम को जीत दिलाई
अंतिम गेंद पर तेवतिया ने टीम को जीत दिलाई

गुजरात जायंट्स (GT) ने धमाकेदार अंदाज में खेलते हुए अंतिम गेंद पर पंजाब किंग्स को हरा दिया। 189 रनों के स्कोर का पीछा करते हुए गुजरात की टीम ने 4 विकेट पर 190 रन बनाते हुए मुकाबले में जीत दर्ज की। इस तरह गुजरात की जीत के बारे में किसी ने नहीं सोचा था।

राहुल तेवतिया ने धमाकेदार अंदाज में अंतिम दो गेंदों पर छक्के जमाते हुए टीम को जीत दिलाई। उनसे पहले शुभमन गिल ने भी 96 रनों की पारी खेली। तेवतिया के छक्कों और गिल की पारी को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएँ आई।

(अगर पंजाब को नष्ट करना एक आर्ट है तो तेवतिया पिकासो है)

(गिल के पास सब कुछ है..सुधार भी हुआ है लेकिन अंतिम ओवरों में पावर चाहिए)

(शुभमन गिल वास्तव में टीम के लिए जीत डिजर्व करते हैं)

(गिल शतकीय पारी के हकदार थे)

(जैसे कि हम तालिका में सबसे नीचे हैं, गिल के लिए खुश हैं लेकिन उनका जाना मुझे बिल्कुल भी नहीं हिला सका)

(शुभमन गिल की यादगार पारी...सभी को उनके विकेट गिरने से निराशा हुई)

(हालांकि गिल बेहतरीन खेले लेकिन मैं कहूँगा कि वह अपने शतक के लिए खेल रहे थे न कि टीम के लिए)

(अच्छा खेला शुभमन गिल, वह अपने पहले आईपीएल शतक से चूक गए। 59 गेंदों में 96. गिल के लिए यह एक यादगार पारी रही है)

(शुभमन गिल के बल्ले से क्या शानदार 96 रन थे)

(अविश्वसनीय राहुल तेवतिया...गेंदबाजी भूल जाओ लेकिन इस अंतिम ओवर को याद रखा जाएगा)

Quick Links