Create

राहुल तेवतिया के अंतिम 2 छक्कों से गुजरात की जीत के बाद ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं

अंतिम गेंद पर तेवतिया ने टीम को जीत दिलाई
अंतिम गेंद पर तेवतिया ने टीम को जीत दिलाई

गुजरात जायंट्स (GT) ने धमाकेदार अंदाज में खेलते हुए अंतिम गेंद पर पंजाब किंग्स को हरा दिया। 189 रनों के स्कोर का पीछा करते हुए गुजरात की टीम ने 4 विकेट पर 190 रन बनाते हुए मुकाबले में जीत दर्ज की। इस तरह गुजरात की जीत के बारे में किसी ने नहीं सोचा था।

राहुल तेवतिया ने धमाकेदार अंदाज में अंतिम दो गेंदों पर छक्के जमाते हुए टीम को जीत दिलाई। उनसे पहले शुभमन गिल ने भी 96 रनों की पारी खेली। तेवतिया के छक्कों और गिल की पारी को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएँ आई।

@rahultewatia02 If destroying PBKS is an art, Tewatia is Picasso of it. #PBKSvGT #GTvsPBKS #PBKS #IPL2022 #TATAIPL2022 #rahultewatia

(अगर पंजाब को नष्ट करना एक आर्ट है तो तेवतिया पिकासो है)

RAHUL TEWATIA - REMEMBER THE NAME #PBKSvGT
@SaiKingkohli gill has almost everything.. has improved too// but woh end overs main hitting powers chahiye, slogging ke liye which kohli can if he gets set

(गिल के पास सब कुछ है..सुधार भी हुआ है लेकिन अंतिम ओवरों में पावर चाहिए)

Shubman Gill really deserves to win this for his side #PBKSvGT #IPL2022

(शुभमन गिल वास्तव में टीम के लिए जीत डिजर्व करते हैं)

Gill deserved a century. 😓 96(59)#PBKSvsGT

(गिल शतकीय पारी के हकदार थे)

As if we are at the bottom of the table, happy for Gill but his departure doesn’t move me at all.

(जैसे कि हम तालिका में सबसे नीचे हैं, गिल के लिए खुश हैं लेकिन उनका जाना मुझे बिल्कुल भी नहीं हिला सका)

And Gujarat Titans threw the match away. There was no need to run on that one. Gill's innings went in vain. #PBKSvGT #IPL2022
Memorable knock Subhman Gill 96(59) 👏. Made everyone sad by losing his wicket. #PBKSvGT @SubhmanG

(शुभमन गिल की यादगार पारी...सभी को उनके विकेट गिरने से निराशा हुई)

Though Gill played brilliantly yet I feel he was playing for his century not for the team. #PBKSvGT

(हालांकि गिल बेहतरीन खेले लेकिन मैं कहूँगा कि वह अपने शतक के लिए खेल रहे थे न कि टीम के लिए)

Shubhman Gill getting out in the 90’s, “Sasur Tendulkar” be like… #PBKSvsGT #PBKSvGT #GTvsPBKS https://t.co/sciOlDK7jD
Well played Shubman Gill, he missed out from his maiden IPL ton. 96 in 59 balls. This has been an innings to remember for Gill. 🙌 @ShubmanGill #PBKSvGT https://t.co/tKYwoPi90D

(अच्छा खेला शुभमन गिल, वह अपने पहले आईपीएल शतक से चूक गए। 59 गेंदों में 96. गिल के लिए यह एक यादगार पारी रही है)

How could you loose this match from that point. Maigod #IPL2022 #PBKSvGT #PBKSvsGT
What a beautiful 96 runs from the bat of #shubhmangill #PBKSvGT

(शुभमन गिल के बल्ले से क्या शानदार 96 रन थे)

Unbelievableeee. Rahul Tewatia 🔥🔥🔥. Forget his bowling, just remember this last over. Unbelievable victory for GT. #PBKSvGT

(अविश्वसनीय राहुल तेवतिया...गेंदबाजी भूल जाओ लेकिन इस अंतिम ओवर को याद रखा जाएगा)

OMG...Tewatia mayhem still exists!#PBKSvGT twitter.com/4_Simplicity_/…

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment