पंजाब किंग्स की तेज बल्लेबाजी को लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं

पंजाब किंग्स की तरफ से लिविंगस्टोन ने तूफानी बैटिंग की
पंजाब किंग्स की तरफ से लिविंगस्टोन ने तूफानी बैटिंग की

पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम ने गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट पर 189 रनों का बड़ा स्कोर हासिल किया। लियाम लिविंगस्टोन ने धाकड़ खेल दिखाते हुए 64 रन बनाए। उन्होंने महज 27 गेंदों का सामना करते हुए इस स्कोर को हासिल किया। पंजाब की टीम विकेट गिरने के कारण स्कोर ज्यादा लम्बा नहीं ले जा पाई। यह और आगे जा सकता था।

राशिद खान ने गुजरात के लिए बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके। पंजाब की बल्लेबाजी को लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं आई।

(आसानी से 30 रन कम रहे. शाहरुख़ खान और लिविंगस्टोन को धन्यवाद...राशिद के ओवर में रिस्क लेने की आवश्यकता नहीं थी)

(लिविंगस्टोन बिल्कुल जानवर है। इंग्लैंड के खिलाड़ी टी20 क्रिकेट खेलना जानते हैं, माई वे या हाइवे, वे किसी भी स्थिति के प्रति पूरी तरह से उदासीन हैं।)

(सब कुछ हुआ इस पंजाब की पारी में! उस पतन के बाद किसी तरह एक अच्छा टोटल मिला ... गुजरात सोच रहा होगा कि उन्होंने पुछल्ले बल्लेबाजों को बहुत अधिक रन दिए ... क्या पंजाब इसका बचाव कर सकता है? या जीटी इसका पीछा कर सकता है)

(साई सुदर्शन को देखना है)

(उन्होंने इन्फॉर्म राजापक्सा को क्यों बाहर रख बेयरस्टो को शामिल किया)

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
App download animated image Get the free App now