आईपीएल (IPL) में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) टीम का कप्तान बदला है और खिलाड़ी भी बदले हैं लेकिन प्रदर्शन नहीं बदला है। पंजाब की टीम को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ कम स्कोर के मैच में भी 20 रनों से हार का सामना करना पड़ा है।
154 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की टीम 8 विकेट पर 133 रनों का स्कोर ही हासिल कर पाई। इस तरह पंजाब को पराजय का सामना करना पड़ा। बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए और लखनऊ की टीम को जीत दर्ज करने का मौका मिल गया। पंजाब की हार को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आई।
(हर साल की एक ही कहानी है)
(लखनऊ सुपर जायंट्स की क्या जीत थी, उनके गेंदबाजों ने आज बल्ले और गेंद दोनों से कमाल कर दिया, उनकी आखिरी तीन पारियों में उनके गेंदबाजों ने 35 रन बनाए और गेंदबाजी विभाग में उन्होंने शानदार काम किया क्योंकि पुणे में 153 रनों का बचाव करना आसान नहीं है)
(कुंबले आईपीएल इतिहास के सबसे ख़राब कोच हैं)
(पंजाब की हार देखकर केएल राहुल)
(मयंक का दिल टूटा हुआ लग रहा है कप्तानी लोगों के साथ ऐसा करती है)
(पंजाब को बेबी टीम घोषित करना चाहिए जैसे हम गली क्रिकेट में बेबी ओवर करते हैं)
(आईपीएल को 2008 देख रहा हूँ...2014 के अलावा पंजाब कभी प्रेरणादायी टीम नहीं रही..उन मैचों में हारे हैं जिनको जीतना चाहिए था)