लखनऊ सुपर जायंट्स की खराब बैटिंग को लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएँ

पंजाब की टीम के लिए कुछ गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की
पंजाब की टीम के लिए कुछ गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की

पंजाब किंग्स (PBKS) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मुकाबले में कसी हुई गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। लगातार अंतराल पर लखनऊ की टीम ने विकेट भी गंवाए। इस वजह से लखनऊ की टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में विफल रही और 8 विकेट पर 153 रनों का स्कोर बना पाई।

क्विंटन डी कॉक ने सबसे ज्यादा 46 और दीपक हूडा ने 34 रन बनाए। अन्य सभी बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप रहे। कगिसो रबाडा ने पंजाब की टीम के लिए घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। रबाडा ने 4 विकेट हासिल किये। राहुल चाहर को 2 विकेट मिले। लखनऊ की खराब बैटिंग को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं आई।

(ऐसा लगता है कि हूडा और क्रुणाल को नम्बर 3 और 4 पर रखना बुरा संकेत है)

(हूडा के अलावा लखनऊ के किसी भी बल्लेबाज ने रन बनाने में दिलचस्पी नहीं दिखाई)

(यह किस तरह की टीम है..इससे तो भारत ए की टीम भी बेहतर होगी)

(लखनऊ की तरफ से खराब क्रिकेट..हूडा और डी कॉक के बीच साझेदारी के बाद भी अडवांटेज को जाने दिया)

(क्रुणाल पांड्या ने हूडा को रन आउट करा दिया)

(जब हूडा दूसरे रन के लिए गए, तब क्रुणाल पांड्या)

(क्रुणाल पांड्या और हूडा एक साथ बैटिंग कर रहे थे और वहां एक रन आउट हुआ)

Quick Links