मैंने उसको इस तरह से कभी नहीं देखा, युवा बल्लेबाज को लेकर आई चौंकाने वाली प्रतिक्रिया

इशान किशन लगातार फ्लॉप हो रहे हैं (Photo Credit - IPLT20)
इशान किशन लगातार फ्लॉप हो रहे हैं (Photo Credit - IPLT20)

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन (Ishan Kishan) के खराब फॉर्म को लेकर टीम के पूर्व स्पिन गेंदबाज पियूष चावला (Piyush Chawla) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इशान किशन काफी ज्यादा डॉट गेंदे खेल रहे हैं और इसके बावजूद रन नहीं बना पा रहे हैं। पियूष चावला के मुताबिक उन्होंने इशान किशन को पहले इस तरह से कभी नहीं देखा था।

मुंबई इंडियंस के लिए इशान किशन का फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है। टीम ने उनके लिए ऑक्शन के दौरान करोड़ों की बोली लगाई थी लेकिन वो उस तरह का परफॉर्मेंस नहीं कर पाए हैं। अगर उनके पिछले चार मैचों में स्कोर की बात करें तो वो 8, 0, 13, और 3 रन ही बना पाए हैं। ये रन बनाने के लिए भी उन्होंने काफी ज्यादा गेंदें ली हैं। नई गेंद के खिलाफ उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।

इशान किशन की वजह से मुंबई इंडियंस पर दबाव बन रहा है - पियूष चावला

पियूष चावला के मुताबिक इशान किशन की खराब बल्लेबाजी की वजह से मुंबई इंडियंस की पूरी बल्लेबाजी पर दबाव आ रहा है। उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान कहा,

मैंने जितना इशान किशन को देखा है ओपनिंग उनके लिए बेस्ट स्लॉट है क्योंकि वो वहां पर अपनी सबसे अच्छी क्रिकेट खेलते हैं। ये एक ऐसा फेज है जो किसी भी बल्लेबाज के साथ हो सकता है। उन्होंने दो मैचों में अच्छी शुरूआत की थी लेकिन उसके बाद एक अलग शेल में चले गए हैं। मैंने उनके साथ ऐसा पहले कभी नहीं देखा। वो या तो रन बनाते थे या फिर आउट हो जाते थे लेकिन यहां पर वो काफी ज्यादा डॉट गेंदें खेल रहे हैं और रन भी नहीं बना रहे हैं। इसलिए मुंबई इंडियंस की पूरी बल्लेबाजी पर दबाव आ जा रहा है और रोहित शर्मा को उसे कवर करना पड़ता है। रोहित एक ऐसे प्लेयर हैं जो 14वें-15वें ओवर तक खेलते हैं लेकिन जब एक छोर से रन नहीं आते हैं तो उन्हें रिस्क उठाना पड़ता है।

Quick Links