भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने पिछले तीन-चार सालों में काफी ज्यादा सफलता हासिल की है और लगातार दिग्गजों की निगाह में रहे हैं। घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाले कृष्णा को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी सफलता मिली है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए शानदार प्रदर्शन करने के बाद पिछले साल उन्होंने भारत के लिए अपना वनडे डेब्यू किया था।
IPL में इस सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे कृष्णा को इंग्लिश विकेटकीपर और साथी खिलाड़ी जोस बटलर से तारीफ मिली है। बटलर ने कहा है कि कृष्णा के पास भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलने के लिए जरूरी सभी स्किल हैं। बटलर ने कहा,
उसके पास नेट में गति और स्किल है। वह सभी फॉर्मेट में भारत के लिए सफल तेज गेंदबाज बनने के लिए जरूरी हर गुण रखते हैं। मैं उन्हें भारत के लिए लाल गेंद की क्रिकेट खेलते हुए भी देख रहा हूं।
राजस्थान ने 10 करोड़ रुपये में किया है कृष्णा को साइन
कोलकाता के लिए चार सीजन खेलने के बाद कृष्णा को इस साल की नीलामी में राजस्थान ने 10 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत में खरीदा था। कृष्णा ने कोलकाता के लिए खेले 34 मैचों में 30 विकेट लिए थे। 2021 सीजन में उन्होंने 10 मैचों में 12 विकेट लिए थे। इस सीजन अब तक खेले दो मैचों में वह तीन विकेट ले चुके हैं।
2021 सीजन शुरु होने से पहले ही कृष्णा ने भारत के लिए अपना वनडे डेब्यू कर लिया था। भारत के लिए अब तक का उनका करियर शानदार रहा है और वह सात मैचों में 16.72 की औसत के साथ 18 विकेट ले चुके हैं। वनडे में 12 रन देकर चार विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। IPL के इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन करके वह साल के अंत में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह बना सकते हैं।