IPL 2022 के मुंबई में खेले गए 16वें मैच में पंजाब किंग्स को गुजरात टाइटंस (PBKS vs GT) ने रोमांचक मुकाबले की आखिरी गेंद पर 6 विकेट से हरा दिया। पंजाब किंग्स ने पहले खेलते हुए लियाम लिविंगस्टोन के धुआंधार 64 रनों की मदद से 20 ओवर में 189/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में शुभमन गिल के 96 रनों की मदद से गुजरात टाइटंस ने चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। राहुल तेवतिया ने मैच के आखिरी दो गेंदों पर छक्का लगाते हुए टीम को लगातार तीसरी जीत दिला दी।
गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और टीम में वरुण आरोन एवं विजय शंकर की जगह दर्शन नालकंडे एवं साई सुदर्शन को शामिल किया गया। पंजाब किंग्स की टीम में भानुका राजपक्षे की जगह जॉनी बेयरस्टो को मौका मिला।
पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं हुई और पावरप्ले के 6 ओवर के बाद उनका स्कोर 43/2 था। दूसरे ओवर में 11 के स्कोर पर मयंक अग्रवाल (5) और पांचवें ओवर में 34 के स्कोर पर जॉनी बेयरस्टो (8) आउट हुए। शिखर धवन ने 30 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली, लेकिन 11वें ओवर में 86 के स्कोर पर राशिद खान ने उन्हें चलता किया।
12 ओवर में पंजाब किंग्स ने 100 का आंकड़ा पार किया और 13वें ओवर में लियाम लिविंगस्टोन ने सिर्फ 21 गेंदों में अपना लगातार दूसरा अर्धशतक पूरा किया। हालाँकि 14वें ओवर में 124 के स्कोर पर पंजाब किंग्स को लगातार दो गेंदों पर दो झटके लगे। जितेश शर्मा (11 गेंद 23) एक तेज पारी खेलकर आउट हुए, वहीं ओडियन स्मिथ खाता खोले बिना आउट हुए।
हालाँकि लियाम लिविंगस्टोन और शाहरुख़ खान ने तेज़ बल्लेबाजी जारी रखी और 15 ओवर में टीम को दोनों ने 150 के पार पहुंचा दिया। 16वें ओवर में 153 के स्कोर पर राशिद खान ने लियाम लिविंगस्टोन (27 गेंद 64) को आउट करके पंजाब किंग्स को बड़ा झटका दिया। उसी ओवर में राशिद ने 154 के स्कोर पर शाहरुख़ खान (8 गेंद 15) को भी चलता किया। 17वें ओवर में 156 के स्कोर पर कगिसो रबाडा (1) भी रन आउट हो गए।
18वें ओवर में 162 के स्कोर पर मोहम्मद शमी ने वैभव अरोड़ा (2) को आउट किया और पंजाब किंग्स को नौवां झटका लगा। राहुल चाहर (14 गेंद 22*) ने अर्शदीप सिंह (5 गेंद 10*) के साथ टीम को 190 के करीब पहुंचा दिया। आखिरी विकेट के लिए दोनों ने 27 रनों की अहम साझेदारी निभाई। गुजरात टाइटंस की तरफ से राशिद खान ने तीन, दर्शन नालकंडे ने दो और मोहम्मद शमी, लोकी फर्ग्युसन एवं हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट लिया।
बड़े लक्ष्य के जवाब में गुजरात टाइटंस को पावरप्ले में एक झटका लगा और चौथे ओवर में 32 के स्कोर पर मैथ्यू वेड (6) आउट हुए। 6 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 53/1 था। शुभमन गिल ने लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया और 29 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने साई सुदर्शन के साथ मिलकर टीम को 10 ओवर में 94/1 के स्कोर तक पहुंचा दिया था और 11वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया।
दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 101 रनों की साझेदारी हुई। 15वें ओवर में 133 के स्कोर पर साई सुदर्शन 30 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हुए। शुभमन गिल ने हार्दिक पांड्या के साथ 17वें ओवर में टीम को 150 के पार पहुंचाया। शुभमन गिल ने 59 गेंदों में 96 रनों की बेहतरीन पारी खेली, लेकिन 19वें ओवर में 170 के स्कोर पर उनके आउट होने से टीम को बड़ा झटका लगा और वह शतक से चूक गए।
आखिरी ओवर में 172 के स्कोर पर हार्दिक पांड्या (18 गेंद 27) रन आउट हुए, लेकिन राहुल तेवतिया (3 गेंद 13*) ने आखिरी दो गेंदों पर दो छक्के लगाये और टीम को चौंकाने वाली जीत दिला दी। डेविड मिलर 6 रन बनाकर नाबाद रहे। पंजाब किंग्स की तरफ से कगिसो रबाडा ने दो और राहुल चाहर ने एक विकेट लिया।