पूर्व भारतीय विकेटकीपर पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने राजस्थान रॉयल्स टीम (RR) की गेंदबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि आईपीएल 2022 (IPL) में अगर किसी टीम की गेंदबाजी एकदम परफेक्ट और कंपलीट है तो वो राजस्थान रॉयल्स टीम की है। उनके मुताबिक राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी में हर वो विविधता मौजूद है जिसकी जरूरत होती है।
राजस्थान रॉयल्स के पास इस सीजन युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा और ओबेड मैकॉय जैसे बेहतरीन गेंदबाज हैं। चहल इस वक्त इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने अभी तक सात मैचों में 11.33 की शानदार औसत और 7.28 की इकॉनमी रेट से 18 विकेट चटकाए हैं। वो एक हैट्रिक भी इस सीजन ले चुके हैं।
क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजी यूनिट को लेकर पार्थिव पटेल ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा "आईपीएल 2022 में अगर किसी टीम का गेंदबाजी अटैक सबसे कंपलीट है तो वो राजस्थान रॉयल्स की टीम है। प्रसिद्ध कृष्णा एक अलग गेंदबाज हैं, जबकि ओबेड मैकॉय लेफ्ट ऑर्मर हैं। अश्विन और चहल की जोड़ी काफी जबरदस्त है। ट्रेंट बोल्ट भी हैं और इसी वजह से राजस्थान रॉयल्स के पास काफी वैरिएशन है। रियान पराग साइड आर्म गेंदबाजी कर सकते हैं। राजस्थान रॉयल्स के पास हर एक क्वालिटी का गेंदबाज मौजूद है।"
आपको बता दें कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला खेला जायेगा। राजस्थान रॉयल्स की टीम 7 मैचों में 5 जीत के साथ प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है। राजस्थान चाहेगी कि इस मुकाबले को भी अपने नाम करें और अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखें। देखने वाली बात होगी कि युजवेंद्र चहल अपनी पुरानी आईपीएल टीम के खिलाफ किस तरह का प्रदर्शन करते हैं।