"राजस्थान रॉयल्स में ख़िताब जीतने की संभावनाएं हैं," वेस्टइंडीज के खिलाड़ी का बयान

राजस्थान रॉयल्स ने अब तक एक बार खिताब जीता है
राजस्थान रॉयल्स ने अब तक एक बार खिताब जीता है

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने आईपीएल (IPL) में अब तक एक बार खिताब हासिल किया है और वह भी पहला सीजन था। इसके बाद अब तक रॉयल्स को खिताबी जीत दर्ज करने का मौका नहीं मिला है। इस बीच शिमरोन हेटमायर का मानना है कि इस टीम के पास इस बार कप हासिल करने की पूरी क्षमता मौजूद है।

हेटमायर ने कहा कि मैं रॉयल्स के लिए खेलने को लेकर वास्तव में उत्साहित हूं। मैंने अपने अच्छे दोस्त एविन लुईस से फ्रैंचाइज़ी के बारे में कुछ बहुत अच्छी बातें सुनी हैं। और मैं टीम के हिस्से के रूप में आनंद लेने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।

आगे उन्होंने कहा कि आरसीबी के साथ आईपीएल में मेरा पहला सीजन एक युवा खिलाड़ी के रूप में चुनौतीपूर्ण था और टीम में एकमात्र कैरेबियाई होने के नाते फ्रेंचाइजी क्रिकेट में शुरुआत करना कठिन था। आईपीएल सामान्य तौर पर एक अद्भुत सीखने का अनुभव रहा है जिसने मुझे अपने खेल को अलग तरह से देखना सिखाया है और मुझे सही प्रक्रियाओं को सीखने और विकसित करने में सक्षम बनाया है।

राजस्थान रॉयल्स को लेकर हेटमायर ने कहा है कि इस साल हमारे पास जो टीम है, उसे लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं। मेरा मानना है कि इस साल कप को घर लाने के लिए टीम में काफी संभावनाएं हैं।

पहली बार राजस्थान रॉयल्स ने जब खिताब जीता था, उस समय दिवंगत शेन वॉर्न टीम के कप्तान थे। उस सीजन रॉयल्स ने चौंकाने वाला प्रदर्शन किया था। टीम का सामूहिक प्रयास देखने को मिला था।

राजस्थान रॉयल्स की टीम

संजू सैमसन, जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, करुण नायर, रैसी वैन डर डुसेन, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडीक्कल, डैरिल मिचेल, अनुनय सिंह, रियान पराग, शुभम गढ़वाल, रवि अश्विन, जेम्स नीशम, कुलदीप सेन, नवदीप सैनी, ट्रेंट बोल्ट, नाथन कूल्टर नाइल, ओबेड मैकॉय, प्रसिद्ध कृष्णा, केसी करियप्पा, तेजस बरोका, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव।

Quick Links