आईपीएल के आगामी सीजन के मेगा ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स ने अपने तीन खिलाड़ी रिटेन किये हैं। कप्तान संजू सैमसन के अलावा राजस्थान की टीम में यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर को रिटेन किया गया है। बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर को रिलीज कर दिया गया है। उनके अलावा कई अन्य बड़े नामों को भी रिलीज किया गया है।
राजस्थान रॉयल्स की टीम का प्रदर्शन पिछले सीजन भी अच्छा नहीं रहा। टीम को आईपीएल के पहले सीजन में खिताबी जीत मिली थी। उसके बाद से अब तक राजस्थान की टीम को जीत नसीब नहीं हुई है। संजू सैमसन को 14 करोड़ रूपये की धनराशि में रिटेन किया गया है। उनके अलावा जोस बटलर को 10 करोड़ और यशस्वी जायसवाल को 4 करोड़ रूपये की धन राशि में रखा गया है।
पहले ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि राजस्थान रॉयल्स की टीम में चार खिलाड़ी रिटेन होंगे। इनमें बेन स्टोक्स या जोफ्रा आर्चर का नाम होने के पूरे आसार थे। दोनों ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बड़े नाम हैं लेकिन पिछले सीजन में नहीं खेले थे। आर्चर चोटिल थे और स्टोक्स ने मानसिक स्वास्थ्य के चलते अपना नाम वापस ले लिया था। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स ने कुछ अन्य खिलाड़ियों को तुंरत टीम में शामिल किया था। आईपीएल में पिछले कुछ समय से देखा गया है कि राजस्थान रॉयल्स का खेल उम्मीद के अनुसार नहीं रहा है। अब नीलामी में एक बार फिर से बड़े नामों को शामिल करते हुए देखा जा सकता है। पिछले साल क्रिस मॉरिस को भारी राशि में खरीदा गया था लेकिन वह प्रदर्शन नहीं कर पाए।
देखना होगा कि इस बार नीलामी में टीम की क्या रणनीति रहेगी। पर्स में उचित राशि मौजूद है। ऐसे में लम्बी बोली भी यह टीम लगा सकती है। आने वाले समय में स्थिति साफ़ हो जाएगी।