अश्विन की जबरदस्त पारी से राजस्थान रॉयल्स टॉप 2 में पहुंची, मोईन अली का शानदार प्रदर्शन बेकार

RR vs CSK, IPL 2022 (Photo - IPL)
RR vs CSK, IPL 2022 (Photo - IPL)

IPL 2022 के 68वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स (RR vs CSK) को पांच विकेट से हराया और अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गए। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले खेलते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स ने 20 ओवर में 150/6 का स्कोर बनाया, जिसमें मोईन अली ने 93 रनों की शानदार पारी खेली। जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने आखिरी ओवर में 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली और इस वजह से लखनऊ सुपरजायंट्स तीसरे स्थान पर चली गई।

महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और टीम में शिवम दुबे की जगह अम्बाती रायडू को शामिल किया गया, वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम में जेम्स नीशम की जगह शिमरोन हेटमायर की वापसी हुई। चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं हुई और पहले ही ओवर में 2 के स्कोर पर ऋतुराज गायकवाड़ (2) आउट हो गए।

हालाँकि यहाँ से मोईन अली ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सबको चौंका दिया। मोईन अली ने सिर्फ 19 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और पावरप्ले के 6 ओवर में स्कोर को 75/1 तक पहुंचा दिया था। मोईन ने दूसरे विकेट के लिए डेवन कॉनवे (14 गेंद 16) के साथ 83 रनों की धुआंधार साझेदारी निभाई।

आठवें ओवर में 85 के स्कोर पर कॉनवे आउट हुए और उसके बाद 10 रनों के अंदर एन जगदीशन (1) और अम्बाती रायडू (3) भी पवेलियन लौट गए। मोईन अली ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ टीम को 12वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया और पांचवें विकेट के लिए 51 रन जोड़े। धोनी ने 28 गेंदों में 26 रन बनाये, लेकिन 19वें ओवर में 146 के स्कोर पर वह आउट हो गए।

आखिरी ओवर में 146 के ही स्कोर पर मोईन अली भी 57 गेंदों में 93 रन (11 चौके, 3 छक्का) बनाकर आउट हो गए और शतक से चूक गए। सिमरजीत सिंह (3*) और मिचेल सैंटनर (1) ने टीम को आखिरी गेंद पर 150 तक पहुंचाया। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से युजवेंद्र चहल और ओबेड मैकॉय ने दो-दो एवं ट्रेंट बोल्ट और अश्विन ने एक-एक विकेट लिया।

RR vs CSK, IPL 2022 (Photo - IPL)
RR vs CSK, IPL 2022 (Photo - IPL)

लक्ष्य के जवाब में राजस्थान रॉयल्स को दूसरे ही ओवर में झटका लगा और जोस बटलर सिर्फ 2 रन बनाकर 16 के स्कोर पर आउट हो गए। यहाँ से यशस्वी जायसवाल ने संजू सैमसन (20 गेंद 15) के साथ दूसरे विकेट के लिए 51 रन जोड़े, लेकिन नौवें ओवर में 67 के स्कोर पर सैमसन एक धीमी पारी खेलकर आउट हो गए। 12वें ओवर में देवदत्त पडीक्कल भी सिर्फ 3 रन बनाकर 76 के स्कोर पर आउट हो गए।

यशस्वी जायसवाल ने 44 गेंदों में 59 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली और टीम को 15वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया, लेकिन 15वें ओवर में ही वह 104 के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद 17वें ओवर में 112 के स्कोर पर शिमरोन हेटमायर भी सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए।

हालाँकि रविचंद्रन अश्विन ने 23 गेंदों में 40 रनों की धुआंधार पारी खेली और रियान पराग (10 गेंद 10*) के साथ मिलकर टीम को दो गेंद शेष रहते जीत दिला दी। चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से प्रशांत सोलंकी ने दो और मोईन अली, सिमरजीत सिंह एवं मिचेल सैंटनर ने एक-एक विकेट लिया।

IPL 2022 Schedule

Quick Links