ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का जबरदस्त ऑलराउंड प्रदर्शन, दिल्ली कैपिटल्स की धमाकेदार जीत

RR vs DC, IPL 2022 (Photo - IPL)
RR vs DC, IPL 2022 (Photo - IPL)

IPL 2022 के 58वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को दिल्ली कैपिटल्स (RR vs DC) ने 8 विकेट से हराया और 12 मैचों में छठी जीत दर्ज की। मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में टॉस हारकर पहले खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स ने रविचंद्रन अश्विन के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में 160/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 19वें ओवर में ही सिर्फ दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। मिचेल मार्श (89 एवं 2/25) ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया।

ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और टीम में दो बदलाव हुए। रिपल पटेल और खलील अहमद की जगह ललित यादव और चेतन सकारिया को प्लेइंग XI में जगह मिली, वहीं शिमरोन हेटमायर के अनुपलब्ध होने की वजह से राजस्थान रॉयल्स की टीम में रसी वैन डर डुसेन को जगह मिली।

राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और तीसरे ही ओवर में 11 के स्कोर पर जोस बटलर सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये अश्विन ने यशस्वी जायसवाल (19) के साथ टीम को 50 के पार पहुंचाया, लेकिन नौवें ओवर में 54 के स्कोर पर जायसवाल भी आउट हो गए।

अश्विन ने 37 गेंदों में अपना पहला आईपीएल अर्धशतक लगाया और देवदत्त पडीक्कल के साथ तीसरे विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी निभाकर टीम को 14वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया। 15वें ओवर में 107 के स्कोर पर अश्विन (38 गेंद 50) आउट हुए, वहीं 17वें ओवर में 125 के स्कोर पर संजू सैमसन भी सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए। 18वें ओवर में 142 के स्कोर पर रियान पराग भी सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हुए।

देवदत्त पडीक्कल ने 30 गेंदों में 48 रनों की बढ़िया पारी खेली, लेकिन 19वें ओवर में 146 के स्कोर पर वह भी आउट हो गए। उसी ओवर में रॉयल्स ने 150 का आंकड़ा पार किया। रसी वैन डर डुसेन ने 10 गेंदों में नाबाद 12 रन बनाये और टीम को 160 तक पहुंचाया। ट्रेंट बोल्ट 3 रन बनाकर नाबाद रहे। दिल्ली की तरफ से चेतन सकारिया, एनरिक नॉर्टके और मिचेल मार्श ने दो-दो विकेट लिए।

RR vs DC, IPL 2022 (Photo - IPL)
RR vs DC, IPL 2022 (Photo - IPL)

लक्ष्य के जवाब में दिल्ली कैपिटल्स को पहले ही ओवर में झटका लगा और श्रीकर भरत खाता खोले बिना आउट हो गए। हालाँकि इसके बाद मिचेल मार्श ने डेविड वॉर्नर के साथ दूसरे विकेट के लिए 144 रनों की जबरदस्त साझेदारी निभाई और टीम को जीत की राह पर डाला। मार्श ने 38 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और 14वें ओवर में टीम को 100 के पार पहुंचाया।

मार्श ने 62 गेंदों में 7 छक्के और 5 चौके की मदद से 89 रनों की बेहतरीन पारी खेली और 18वें ओवर में 144 के स्कोर पर वह आउट हुए। मार्श के आउट होने के बाद डेविड वॉर्नर ने ऋषभ पंत (4 गेंद 13*) के साथ मिलकर टीम को 11 गेंद शेष रहते जीत दिला दी। वॉर्नर ने 41 गेंदों में 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। रॉयल्स की तरफ से ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट लिया।

IPL 2022 Schedule

Quick Links