IPL 2022 के 24वें मैच में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 37 रनों से हराया और अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गए। टॉस हारकर पहले खेलते हुए गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 192/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स 155/9 का स्कोर ही बना सकी। हार्दिक पांड्या ने 87 रनों की बेहतरीन नाबाद पारी खेली और उसके अलावा एक विकेट भी लिया।
संजू सैमसन से टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और ट्रेंट बोल्ट के चोटिल होने के कारण टीम में उनकी जगह जेम्स नीशम को शामिल किया गया। गुजरात टाइटंस की टीम में साई सुदर्शन और दर्शन नालकंडे की जगह विजय शंकर और यश दयाल को प्लेइंग XI में जगह मिली।
गुजरात टाइटंस की शुरुआत काफी खराब रही और तीसरे ओवर तक उनके दो विकेट गिर चुके थे। दूसरे ओवर में 12 के स्कोर पर मैथ्यू वेड (12) और तीसरे ओवर में 15 के स्कोर पर विजय शंकर (2) भी आउट हो गए। यहाँ से शुभमन गिल ने कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ टीम को संभाला और पावरप्ले के 6 ओवर के बाद स्कोर 42 था। सातवें ओवर में गुजरात ने 50 का आंकड़ा पार किया, लेकिन उसी ओवर में 53 के स्कोर पर शुभमन गिल (14 गेंद 13) के आउट होने से बड़ा झटका लगा।
यहाँ से हार्दिक पांड्या ने अभिनव मनोहर के साथ मिलकर टीम को 13वें ओवर में 100 के स्कोर तक पहुंचाया। हार्दिक ने 33 गेंदों में अपना लगातार दूसरा अर्धशतक पूरा किया। अभिनव मनोहर ने 28 गेंदों में 43 रनों की बढ़िया पारी खेली और हार्दिक के साथ चौथे विकेट के लिए 86 रनों की अहम साझेदारी निभाई। 16वें ओवर में 139 के स्कोर पर अभिनव आउट हुए। 18वें ओवर में गुजरात टाइटंस ने 150 का आंकड़ा पार किया।
हार्दिक पांड्या ने 52 गेंदों में 8 चौके एवं 4 छक्कों की मदद से 87 रनों की शानदार पारी खेली और डेविड मिलर के साथ मिलकर टीम को 190 के पार पहुंचाया। डेविड मिलर ने 14 गेंदों में 31 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और पांचवें विकेट के लिए पांड्या के साथ उन्होंने 53 रन जोड़े। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन और रियान पराग ने एक-एक विकेट लिया।
बड़े लक्ष्य के जवाब में राजस्थान रॉयल्स को जोस बटलर (24 गेंद 54) ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई, लेकिन पावरप्ले में उन्हें तीन झटके भी लगे। 6 ओवर के बाद स्कोर 65/3 था और बटलर के अलावा देवदत्त पडीक्कल (0) एवं रविचंद्रन अश्विन (8) पवेलियन लौट चुके थे। लोकी फर्ग्युसन ने छठे ओवर में अश्विन और बटलर को आउट करके टीम को बड़ी सफलता दिलाई।
आठवें ओवर में 74 के स्कोर पर संजू सैमसन (11 गेंद 11) और 11वें ओवर में 90 के स्कोर पर रसी वैन डर डुसेन (10 गेंद 6) के आउट होने से राजस्थान रॉयल्स को बड़े झटके लगे। 12वें ओवर में रॉयल्स ने 100 का आंकड़ा पार किया, लेकिन 13वें ओवर में 116 के स्कोर पर शिमरोन हेटमायर (17 गेंद 29) के आउट होने से रॉयल्स की जीत की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा।
16वें ओवर में 138 के स्कोर पर रियान पराग (16 गेंद 18) भी आउट हुए और राजस्थान रॉयल्स को सातवां झटका लगा। 18वें ओवर में 147 के स्कोर पर जेम्स नीशम (15 गेंद 17) भी आउट हो गए। 19वें ओवर में रॉयल्स ने 150 का आंकड़ा पार किया। आखिरी ओवर में 155 के स्कोर पर युजवेंद्र चहल (5) आउट हुए। प्रसिद्ध कृष्णा 4 और कुलदीप सेन खोले बिना नाबाद रहे। गुजरात की तरफ से लोकी फर्ग्युसन एवं यश दयाल ने तीन-तीन एवं मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट लिया।