आरसीबी का एक खिलाड़ी आईपीएल से बाहर, नया खिलाड़ी टीम में शामिल

रजत पाटीदार को निलामी में किसी टीम ने नहीं खरीदा था
रजत पाटीदार को निलामी में किसी टीम ने नहीं खरीदा था

आईपीएल (IPL) में आरसीबी (RCB) की टीम में रिप्लेसमेंट के तौर पर एक नया खिलाड़ी शामिल किया गया है। लवनित सिसोदिया की जगह रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को टीम में शामिल किया गया है। सिसोदिया चोट की वजह से बाहर हो गए हैं। आईपीएल के बचे हुए मैचों में अब पाटीदार टीम में रहेंगे।

घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले पाटीदार अब तक 31 टी20 खेल चुके हैं और उनके नाम 7 अर्धशतकों की मदद से 861 रन हैं। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पहले चार बार आरसीबी फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व किया था। वह 20 लाख रुपये की कीमत पर आरसीबी में शामिल होंगे।

रजत पाटीदार ने पिछले साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आईपीएल में पदार्पण किया था। वह मध्य प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। घरेलू मैचों में अपने अच्छे प्रदर्शन के बावजूद, फरवरी में आईपीएल 2022 की नीलामी में पाटीदार आश्चर्यजनक रूप से अनसोल्ड रहे। उनके ऊपर बोली लगने की पूरी संभावना थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और यह चौंकाने वाली बात थी।

पिछले साल आईपीएल में रजत पाटीदार ने चार पारियां खेल कुल 71 रन बनाए थे। इसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 31 रन था। यह देखना होगा कि इस साल रजत पाटीदार को कितने मैचों में खेलने का मौका मिलता है। हालांकि आरसीबी के पास खिलाड़ियों की भरमार है और प्लेइंग इलेवन पहले से ही पूर्ण नज़र आ रही है। इस सीजन आरसीबी ने अब तक दो मैचों में शिरकत की है। इनमें एक मुकाबले में जीत और एक मैच में हार का सामना किया है।

आरसीबी टीम

विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डू प्लेसी (कप्तान), दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, फिन एलेन, आकाश दीप, जोश हेजलवुड, जेसन बेहरेनडॉर्फ, चामा मिलिंद, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, वनिन्दु हसारंगा, शाहबाज अहमद, महिपाल लोमरोड़, शेरफेन रदरफोर्ड, सुयश प्रभुदेसाई, अनीश्वर गौतम, डेविड विली, रजत पाटीदार, सिद्धार्थ कौल।

और पढ़ें: आईपीएल 2022 में RCB ke match का शेड्यूल

Quick Links

Edited by Naveen Sharma