लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ रिंकू सिंह की जबरदस्त पारी को लेकर रवि शास्त्री का बड़ा बयान

रिंकू सिंह अपनी धुआंधार पारी के दौरान (Photo Credit - IPLT20)
रिंकू सिंह अपनी धुआंधार पारी के दौरान (Photo Credit - IPLT20)

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मुकाबले में केकेआर (KKR) के बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने जिस तरह की पारी खेली उससे टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) काफी प्रभावित हैं। रवि शास्त्री के मुताबिक रिंकू सिंह अपने गेम का लुत्फ उठाते हैं। वो जिस तरह से कैच लेते हैं, फील्डिंग करते हैं और बल्लेबाजी करते हैं वो काफी शानदार है।

आईपीएल 2022 में बुधवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में केकेआर को भले ही हार का सामना करना पड़ा लेकिन रिंकू सिंह ने अपनी जबरदस्त पारी से सबका दिल जीत लिया। 17वें ओवर में आंद्रे रसेल के आउट होने के बाद ऐसा लगा कि केकेआर की टीम इस मुकाबले में आसानी से हार जाएगी। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और रिंकू सिंह ने अपनी धुआंधार पारी के दम पर मैच को रोमांचक बना दिया।

उन्होंने सिर्फ 15 गेंद पर 2 चौके और 4 जबरदस्त छक्के की बदौलत 40 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। वो आखिरी ओवर की 5वीं गेंद पर आउट हुए। अगर वो आउट नहीं हुए होते तो शायद केकेआर को जीत दिला देते।

रिंकू सिंह अपने गेम को इंज्वॉय करते हैं - रवि शास्त्री

ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान रवि शास्त्री ने रिंकू सिंह की जबरदस्त पारी को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा,

रिंकू सिंह पॉकेट रॉकेट हैं। उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी की। वो काफी फ्री होकर खेलते हैं। जिस तरह से वो खेलते हैं और कैच लेते हैं वो अपने गेम का लुत्फ उठाते हैं। वो अपना सबकुछ झोंक देते हैं। वो गेंद को काफी अच्छी तरह से हिट करते हैं। उनकी बल्लेबाजी देखकर मुझे काफी मजा आया। रसेल के आउट होने के बाद लगा कि केकेआर की उम्मीदें खत्म हो गई हैं लेकिन रिंकू सिंह की 15 गेंदों में 40 रनों की पारी ने उनकी मैच में वापसी कराई

Quick Links