Create

जसप्रीत बुमराह दिखा रहे हैं कि असली बॉस कौन है? दिग्गज ने घातक गेंदबाजी को लेकर दिया बड़ा बयान

जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी के दौरान (Photo Credit - IPLT20)
जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी के दौरान (Photo Credit - IPLT20)

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए। उनकी इस शानदार गेंदबाजी से टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) काफी प्रभावित हैं। उन्होंने बुमराह की काफी तारीफ की। शास्त्री के मुताबिक जसप्रीत बुमराह ये दिखा रहे हैं कि असली बॉस वे ही हैं।

जसप्रीत बुमराह ने केकेआर के खिलाफ मुकाबले में जबरदस्त घातक गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 1 मेडन रखते हुए सिर्फ 10 रन दिए और 5 विकेट चटकाए। 18वें ओवर में पैट कमिंस और सुनील नारेन को उन्होंने लगातार गेंदों पर आउट कर दिया और हैट्रिक पर आ गए। लेकिन टिम साउदी ने उनकी यॉर्कर गेंद का अच्छी तरह से सामना किया और उन्हें हैट्रिक नहीं पूरी करने दी।। हालांकि बुमराह को मैच में 5 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

बुमराह की गेंदबाजी को लेकर रवि शास्त्री का ट्वीट

रवि शास्त्री ने ट्वीट कर बुमराह की गेंदबाजी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा,

वो दिखा रहे हैं कि बॉस कौन है। उम्मीद है कि युवा खिलाड़ी उनकी इस गेंदबाजी को देख रहे होंगे। क्लास परमानेंट है - जसप्रीत बुमराह।
Daddy showing who is the boss. Hope the young boys are watching. Class is permanent - @Jaspritbumrah93 @mipaltan #MIvsKKR #IPL2022 https://t.co/ENNFuOKvSu

आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह का परफॉर्मेंस इससे पहले काफी खराब रहा था। उन्होंने इससे पहले तक 10 मैचों में 7.93 की इकॉनमी रेट से केवल 5 ही विकेट चटकाए थे। हालांकि केकेआर के खिलाफ शानदार तरीके से वापसी करते हुए उन्होंने घातक गेंदबाजी की और 5 विकेट लिए।

रवि शास्त्री ने इससे पहले बुमराह के फॉर्म में लौटने की भविष्यवाणी की थी। उन्होंने ये भी बताया था कि बुमराह को आईपीएल में इस सीजन उतनी सफलता क्यों नहीं मिली थी। शास्त्री ने कहा था कि बल्लेबाज बुमराह के खिलाफ डिफेंसिव एप्रोच अपना रहे हैं और इसी वजह से उन्हें विकेट नहीं मिल पा रहा था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment