केकेआर के खिलाफ मुकाबले से पहले रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा को दिया खास संदेश

Nitesh
रोहित शर्मा बल्लेबाजी के दौरान (Photo Credit - IPLT20)
रोहित शर्मा बल्लेबाजी के दौरान (Photo Credit - IPLT20)

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को एक अहम सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि रोहित शर्मा को अपनी अच्छी शुरूआत को बड़े स्कोर में तब्दील करने की जरूरत है। रवि शास्त्री के मुताबिक अब समय आ गया है कि रोहित शर्मा बड़ी पारी खेलें।

रोहित शर्मा की अगर बात करें तो इस आईपीएल सीजन उनका बल्ला खामोश ही रहा है। 18 पारियों से वो एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं। उन्हें शुरूआत तो अच्छी मिल रही है और वो 30-35 रनों की पारियां खेल रहे हैं लेकिन वो उसे बड़ी पारी में तब्दील करने में नाकाम रहे हैं।

रोहित शर्मा को बड़ी पारी खेलनी होगी - रवि शास्त्री

रवि शास्त्री का मानना है कि रोहित शर्मा को अब बड़ी पारी खेलनी ही होगी। उनका एट्टीट्यूड अच्छा है लेकिन अच्छी शुरूआत को बड़े स्कोर में तब्दील करना ही होगा। उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान कहा "पिछले मुकाबले में रोहित का एट्टीट्यूड शानदार रहा था और शुरूआत से ही उनके इराटे स्पष्ट थे। वो 30, 35 और 40 रन तो बना रहे हैं लेकिन अब उसे बड़ी पारी में तब्दील करने की जरूरत है।"

आपको बता दें कि 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस अधिकारिक तौर पर आईपीएल 2022 से बाहर हो गई है। टीम का परफॉर्मेंस इस सीजन काफी खराब रहा और यही वजह है कि उन्हें सबसे पहले टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2022 में अभी तक 10 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्हें केवल 2 ही मैचों में जीत मिली है और 8 में हार का सामना करना पड़ा है। अब अगर वो बचे हुए चारों मुकाबले जीत भी लें तब भी केवल 12 ही प्वॉइंट तक पहुंच पाएंगे। जबकि अन्य टीमें उनसे काफी आगे निकल जाएंगी।

Quick Links